इग्नू जुलाई सेशन (IGNOU July Session) 2018- मास्टर, बैचलर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

Last Modified: 23 Apr 2024

इग्नू (IGNOU) के नाम से प्रसिद्ध इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने बैचलर एवं मास्टर डिग्री कोर्स के लिए घोषणा जारी कर दी है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर बैचलर और मास्टर डिग्री कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन कोर्स की आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2018 है।

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एमए (Master of Arts), एमएससी (Master of Science) और एमएसडब्ल्यू (Master of Social Work) प्रोग्राम और बैचलर कोर्सेज में बीए एवं बीकॉम शामिल हैं। इसी के साथ-साथ इग्नू ने एमबीए ओपन मैट प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

खबर के अनुसार, प्रोस्पेक्टस 750 रु का है। एससी/एसटी कैटेगरी के स्टूडेंटेस के लिए फीस निःशुल्क है। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर प्रोग्राम टैब पर क्लिक करके और दिशा-निर्देशों (योग्यता, फीस डिटेल आदि) को पढ़कर पंजीकरण कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अन्य पूर्ण जानकारी नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

(http://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/ )

इग्नू (IGNOU) 2018 एडमिशन- मास्टर डिग्री

एमए (MA Philosophy)

एमए (MA Gandhi & Peace Studies)

एमए (MA Development Studies)

एमए (MA Anthropology)

एमए (MA Gender & Development Studies)

एमएसडब्ल्यू (Master of Social Work)

एमएसडब्ल्यू (Master of Social Work Counseling)

एमए (MA Distance Education)

एमए (MA Economics)

एमए (MA English)

एमए (MA Hindi)

एमए (MA History)

एमए (MA Political Science)

एमए (MA Psychology)

एमए (MA Public Administration)

एमए (MA Rural Development)

एमए (MA Sociology)

एमटीटीएम (Master of Tourism and Travel Management)

एमकॉम (Master of Commerce)

एमसीए (Master of Computer Applications )

एमएलआईएस (Master of Library and Information Science)

एमएससी (MSc Dietetics and Food Services Management)

एमए (MA Translation Studies)

एमसीए (MSC Counselling and Family Therapy)

एमए (MA Adult Education)

एमए (MA Women’s and Gender Studies)

Scroll left or right to view full table

इग्नू (IGNOU) 2018 एडमिशन-बैचलर डिग्री

बीएससी (Bachelor of Science), बीए (Bachelor of Arts), बीए (BA Tourism Studies), बीकॉम (Bachelor of Commerce), बीसीए (Bachelor of Computer Application), बीएलआईएस (Bachelor of Library & Information Science) और बीएसडब्ल्यू (Bachelor of Social Work)।

Click Here To Read This News In English

0 Comments