आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) 2018- बैंकिंग सेक्टर में 1599 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Last Modified: 27 Jul 2024

बैंकिंग चयन समिति संस्थान ने आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं, वे बैंकिंग सेक्टर में आईबीपीएस एसओ परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईबीपीएस एसओ 2018/ 2019 परीक्षा के द्वारा आईटी, एचआर, एग्रीकल्चर फील्ड, राजभाषा, लॉ, एचआर और मार्केटिंग अधिकारों पदों पर भर्ती की जाएगी। आइए आपको बताते हैं योग्यता, परीक्षा पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के बारे में-

महत्वपूर्ण तारीखें -

आवेदन पत्र

6 नवंबर 2018

आवेदन करने की अंतिम तारीख

26 नवंबर 2018

प्रवेश पत्र

दिसंबर 2018

प्रारंभिक परीक्षा

29, 30 दिसंबर 2018

रिजल्ट

जनवरी 2019

मेन ऑनलाइन परीक्षा

27 जनवरी 2019

मेन परीक्षा एडमिट कार्ड

जनवरी 2019

मेन परीक्षा रिजल्ट

फरवरी 2019

इंटरव्यू

फरवरी 2019

इंटरव्यू आयोजित

फरवरी 2019

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) 2018 नोटिफिकेशन वैकेंसी डिटेल –

क्रमश संख्या

पोस्ट (स्केल 1)

वैकेंसी

1.

आईटी ऑफिसर

219

2.

एचआर

81

3.

राजभाषा अधिकारी

69

4.

मार्केटिंग ऑफिसर

302

5.

लॉ ऑफिसर

75

6.

एग्रीकल्चर ऑफिसर

853

 

कुल

1599

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस एसओ योग्यता -

  • कैंडिडट्स भारतीय नागरिक होने चाहिए। नेपाल/ भूटान के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

पोस्ट कोड

पोस्ट का नाम

शैक्षिक योग्यता

01

आईटी ऑफिसर

4 साल इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी डिग्री/ या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री

02

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर

एग्रीकल्चर में 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री

03

राजभाषा अधिकारी

हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री

04

लॉ अधिकारी

लॉ मे बैचलर डिग्री

05

एचआर ऑफिसर

ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री

06

मार्केटिंग ऑफिसर

एमबीए डिग्री

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस एसओ चयन प्रक्रिया -

कैंडिडेट का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। आखिर में सीट का आवंटन किया जाता है।

आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) आवेदन प्रक्रिया 2018 -

उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालना ना भूलें।

  • सबसे पहले वेबसाइट लिंक पर जाएं।
  • होमपेज पर “आईबीपीएस एसओ 2018 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर्ड करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
  • आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।

आवेदन फीस -

कैटेगरी

फीस

जनरल उम्मीदवार

600/-

एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी

100/-

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस एसओ पैटर्न -

लॉ ऑफिसर और राजभाषा ऑफिसर (प्रीलिम्स परीक्षा)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

परीक्षा मोड

समय

अंग्रेजी भाषा

50

25

अंग्रेजी

40 मिनट

तर्क

50

50

अंग्रेजी एवं हिंदी

40 मिनट

सामान्य जागरूकता

50

50

अंग्रेजी एवं हिंदी

40 मिनट

कुल

150

125

 

 

Scroll left or right to view full table

आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, मार्केटिंग और एचआर ऑफिसर (प्रीलिम्स परीक्षा)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

परीक्षा मोड

समय

अंग्रेजी भाषा

50

25

अंग्रेजी

40 मिनट

तर्क

50

50

अंग्रेजी एवं हिंदी

40 मिनट

मात्रात्मक रूझान

50

50

अंग्रेजी एवं हिंदी

40 मिनट

कुल

150

125

 

 

Scroll left or right to view full table

लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, मार्केटिंग और एचआर ऑफिसर (मेन परीक्षा)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

परीक्षा मोड

समय

प्रोफेशनल ज्ञान

60

60

अंग्रेजी एवं हिंदी

40 मिनट

Scroll left or right to view full table

राजभाषा ऑफिसर (मेन परीक्षा)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

परीक्षा मोड

समय

प्रोफेशनल ज्ञान (वस्तुनिष्ठ)

45

60

अंग्रेजी एवं हिंदी

30 मिनट

प्रोफेशनल ज्ञान (वर्णनात्मक)

2

अंग्रेजी एवं हिंदी

30 मिनट

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस एसओ इंटरव्यू -

  • योग्य कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 100 अंक का होगा।

आईबीपीएस एसओ प्रवेश पत्र 2018 –

आईबीपीएस एसओ परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र दिसंबर में जारी किए जाएंगे। एसओ मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र जनवरी में जारी किए जाएंगे।

ऐसे करें डाउनलोड

  • कैंडिडेट्स वेबसाइट लिंक पर जाएं।
  • होमपेज पर एसओ एडमिट कार्ड VIII लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसका प्रिंट निकाल लें।

आईबीपीएस एसओ 2018 परिणाम -

आईबीपीएस एसओ 2018 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से पर घोषित किया जाएगा। एसओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2019 और मेन परीक्षा का फरवरी 2019 में जारी किया जाएगा।

  • कैंडिडेट्स वेबसाइट लिंक पर जाएं।
  • होमपेज पर एसओ परिणाम VIII लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS Specialist Officer Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments