कैंडिडेट्स के लिए एक्ज़िम बैंक में निकली 13 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

Last Modified: 15 Sep 2024

एक्ज़िम बैंक (Exim Bank) ने कई पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं। इन पदों में प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officers), सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी (IT Officers) और कानूनी अधिकारी (Legal Officers) पोस्ट शामिल हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइटं www.eximbankindia.in पर 6 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। इन वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 6 अप्रैल 2018 शाम 5 बजे है।

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए पोस्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
  • आखिर में प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

पदों की संख्या-

कुल वैकेंसी- 13

प्रशासनिक अधिकारी- 05

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिकारी- 04

कानूनी अधिकारी- 04

कैटेगरी सीट-

पद का नाम

एससी

ओबीसी

जनरल

कुल

प्रशासनिक अधिकारी (JM I)

0

1

4

5

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिकारी

कानूनी अधिकारी

(Officer on Contract)

1

2

5

8

Scroll left or right to view full table

योग्यता-

प्रशासनिक अधिकारी- कैंडिडेट्स के ग्रेजुएट होने के साथ 50 प्रतिशत अंक और तीन साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार में बदलती प्रौद्योगिकी के अनुकूल क्षमता होने के साथ कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिकारी– 60% अंक के साथ बी.टेक/एम.टेक कंप्यूटर साइंस में या एमसीए में होनी चाहिए।

कानूनी अधिकारी- कैंडिडेट्स के पास लॉ ग्रेजुएट डिग्री के साथ 60% अंक और 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा-

पद का नाम

अधिकतम आयु

एससी

ओबीसी

प्रशासनिक अधिकारी

40

-

43

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिकारी

35

40

38

कानूनी अधिकारी

35

40

38

Scroll left or right to view full table

पे-स्केल-

प्रशासनिक अधिकारी

23,700 से 42,020 प्रति माह

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिकारी

14,00,000 प्रति वर्ष

कानूनी अधिकारी

14,00,000 प्रति वर्ष

Scroll left or right to view full table

सेलेक्शन प्रक्रिया-

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैंडिडेट्स अन्य पूर्ण जानकारी इन नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

  1. https://www.eximbankindia.in/Assets/Dynamic/PDF/Recruitment/2018/Exim%20Bank%20Contract.pdf
  2. https://www.eximbankindia.in/Assets/Dynamic/PDF/Recruitment/2018/Exim%20AO.pdf

Read This News In English

Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments