इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (IGNOU) से टूरिज़्म कोर्स करके बनाएं अपना बेहतरीनकॅरियर, जानें पूरी जानकारी

Last Modified: 31 Aug 2024

अगर आप ट्रैवलिंग को लेकर हमेंशा उत्साहित और घूमने-फिरने का शौक रखते हैं और देश-विदेश की खूबसूरत जगहों को देखना चाहते हैं, तो ट्रैवल और टूरिज़्म कॅरियर के लिए बेहतर साबित हो सकता है।लोगों को देश-विदेश की संस्कृति को जानने का अच्छा अवसर मिलता है।

इस कोर्स को करने के अनेक फायदे हैं, जिससे अपना पैसा लगाएं बिना बाहर धूमने का मौका मिलता है। इस कोर्स को कम पैसों में इंदिरा गांधी विश्वलिद्यालय से किया जा सकता है।

इग्नू यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) विभिन्न तरह के बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम कराती है।

इस विश्वविद्यालय से करीब 40 लाख छात्र जुड़े हुए हैं। और 226 से ज्यादा कार्यक्रम ऑफर करती है। इसका 15 देशों में 67 क्षेत्रीय केंद्रों, 2667 अध्ययन केन्द्रों और 29 विदेशी केंद्रों का नेटवर्क है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी इस प्रकार के डिप्लोमा कोर्स भी कराती है। जिन छात्रों का 12वीं के बाद जॉब करने का लक्ष्य होता है, उनका सपना इग्नू पूरा करता है।

डिप्लोमा पाठ्यक्रम की बात करें तो पर्यटन अध्ययन (Travel Tourism) डिप्लोमा कोर्स इग्नू (IGNOU) से कर सकते हैं।

योग्यता-

उम्मीदवार के पास इग्नू से बीपीपी या 12वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा- कोई सीमा नहीं।

माध्यम-

  1. अंग्रेजी
  2. हिंदी

समय सीमा- न्यूनतम 1 साल और अधिकतम 4 साल।

फीस-

  • इस कोर्स की सालाना फीस 3500 रु. है।
  • इसे करने के बाद कई फील्ड में नौकरी आसानी से मिल जाती है।

इस फील्ड में है नौकरी के कई मौके-

  1. टूरिज़्म डिपार्टमेंट- एसएससी या यूपीएससीके जरिए टूर प्लानर्स, टूर गाइडेंस इत्यादि की नौकरियां ऑफर की जाती हैं।
  2. एयरलाइंस- जिन उम्मीदवार ने टूरिज़्म के अलावा होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया हैं, तो आसानी से जॉब मिलती है।
  3. टूर ऑपरेटर्स- पर्यटन जगहों में टूर का संचालन और मैनेज करने का काम टूर ऑपरेटर्स करते हैं।
  4. ट्रैवल एजेंसीज- ट्रैवल एजेंट सारे विकल्पों के बीच अपने कस्टमर को बेहतर सेवा प्रदान करते हैं।
  5. होटल क्षेत्र- ट्रैवल एंड टूरिज़्म क्षेत्र के साथ होटलों का एक खास रिश्ता होता है। इससे होटल इंडस्ट्री में भी नौकरी मिलती है।

इस कोर्स के साथ अगर अंग्रेजी–हिंदी के अलावा विदेशी भाषाओं में मन है तो आप इस कोर्स को करके कॅरियर में अच्छा कर सकते हैं।

उम्मीदवार कर सकते हैं ये कोर्स-

  • डिप्लोमा इन टूरिज़्म मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन टूरिज़्म एंड डेस्टिनेशन
  • इस ट्रैवल एंड टूरिज़्म में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मास्टर या पीजी डिप्लोमा भी कर सकते हैं।

प्रमुख संस्थान-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (IGNOU), दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज़्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली

Also Read:-

Read this Article In English

0 Comments