एसएससी एसआई सीएपीएफ (SSC SI CAPF) 2019 परीक्षा की पोस्ट और महत्वपूर्ण तारीखें
Published on : 18th May 2018 Author : Swati Rathore

एसएससी (Staff Selection Commission) आयोग एक रिक्रूटमेंट एजेंसी है। एसएससी आयोग सीजीएल, सीएचएसएल, जेई के अलावा एसआई सीएपीएफ के पद भी भर्ती करता है। एसएससी एसआई सीएपीएफ (SSC SI CAPF) की परीक्षा मल्टी-स्टेज में आयोजित की जाती है। कैडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी और मेडिकल टेस्ट के द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए कैंडिडट्स की पुलिस फोर्स में नियुक्ति की जाती है। पुलिस फोर्स में सीएपीएफ (CAPF), दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ (CISF) शामिल है। आइए आपको बताते हैं एसएससी एसआई सीएपीएफ 2019 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, पैटर्न के बारे में-
महत्वपूर्ण तारीखें-
नोटिफिकेशन |
जनवरी 2019 |
रजिस्ट्रेशन |
मार्च 2019 |
प्रवेश पत्र |
अप्रैल 2019 |
पेपर- 1 परीक्षा |
मई 2019 |
पेपर- 2 रिजल्ट |
जून 2019 |
पीईटी, पीएसटी एंड मेडिकल टेस्ट |
मई 2019 |
एसएससी एसआई सीएपीएफ (SSC SI CAPF) 2019 आवेदन प्रक्रिया-
- आवेदन पत्र दो पार्ट में अलग-अलग होता है। कैंडिडेट्स को पहले भाग में आवश्यक जानकारी भरनी होती है। दूसरे भाग में फीस पेमेंट करनी होगी।
- कैंडिडेट्स को स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
Subscribe Now
Subscribe for latest exam notification and never miss an update of our daily tips and tricks from Toppers and Counsellors.
आवेदन फीस-
- कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 100 रु. का भुगतन करना होगा।
- रिजर्व कैटेगरी (एससी/ एसटी/ ओबीसी) के लिए आवेदन फीस निःशुल्क है।
- कैंडिडेट्स आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।
- इसके अलावा एसबीआई बैंक चालान से भी भुगतान कर सकते हैं।
योग्यता-
- कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
- आरक्षित कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गई है।
- शारीरिक रूप से विकलांग परीक्षा में शामिल होने के योग्य नहीं हैं।
परीक्षा पैटर्न-
- यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
- लिखित परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं।
- पेपर 1 में 200 प्रश्न 200 अकं के पूछे जाएंगे। इस पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- पेपर 1 तीन भाग (ए, बी, सी) में विभाजित होगा।
- पेपर 2 में भी 200 प्रश्न 200 अंक के पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
- दोनों पेपर बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
सरकारी संगठन-
पोस्ट |
भाग लेने वाले संगठन |
सब- इंस्पेक्टर |
दिल्ली, पुलिस |
सब- इंस्पेक्टर |
बीएसएफ, सीमा सुरक्षा बल |
सब- इंस्पेक्टर |
सीआरपीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल |
सब- इंस्पेक्टर |
आईटीबीपी, इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस बल |
सब- इंस्पेक्टर |
एसएसबी, सशस्त्र सीमा बल |
असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर |
सीआईएसएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल |
सब- इंस्पेक्टर |
सीआईएसएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल |
प्रवेश पत्र एवं परिणाम-
कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र और परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी अलग से नहीं भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अनिवार्य है।
0 Comments