आरआरबी ग्रुप सी रिक्रूटमेंट 2018 - जानें प्रथम चरण सीबीटी पैटर्न, परीक्षा तारीख और अन्य डिटेल के बारे में

Last Modified: 17 Apr 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पोस्ट के लिए प्रथम चरण सीबीटी परीक्षा का पैटर्न जारी किया जा चुका है। इसके अलावा परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन ग्रुप सी (ALP and Technicians Group C) पोस्ट के लिए आवेदन किया था, उनके लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 अगस्त 2018 से आयोजित की जाएगी।

आरआरबी ग्रुप सी सीबीटी (RRB Group C CBT) के प्रवेश पत्र परीक्षा से 4 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। इंडियन रेलवे में 26 हजार से ज्यादा वैकेंसी असिस्टेंट लोको पायलट पोस्ट के लिए 17,673 और टेक्नीशियन  ग्रुप सी पोस्ट के लिए 8829 निकाली गई हैं। आइए आपको बताते हैं इसके प्रथम चरण सीबीटी परीक्षा पैटर्न के बारें में।

आरआरबी एएलपी (RRB ALP) 2018 का प्रथम चरण सीबीटी पैटर्न -

सब्जेक्ट

प्रश्न संख्या

समय

गणित

20

 

 

1 घंटा

सामान्य बुद्धि

25

सामान्य विज्ञान

20

सामान्य जागरूकता

10

Scroll left or right to view full table

  1. असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  2. प्रत्येक प्रश्न के गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  3. आरआरबी टेक्नीशियन (Railway Recruitment Board Technician) परीक्षा का दूसरी परीक्षाओं की तुलना में सिलेबस और पैटर्न अलग है।
  4. टेक्नीशियन और असिस्टेंट लोको पायलट का एक जैसा पाठ्यक्रम है।      

असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन सीबीटी परीक्षा के मॉक टेस्ट के लिंक 26 जुलाई को वेबसाइट पर अपडेट किए जा चुके हैं।

चयन प्रक्रिया -

कैंडिडेट्स को इन नीचे दिए चरणों के आधार पर चयनित किया जाएगा। एएलपी और टेक्नीशियन पोस्ट के लिए एक जैसी प्रक्रिया है।

  • पहला चरण - सीबीटी  
  • दूसरा चरण - सीबीटी
  • कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

महत्वपूर्ण लिंक -

1. प्रथम चरण सीबीटी परीक्षा केंद्र एवं तारीख - Click Here

2. प्रथम चरण सीबीटी परीक्षा पैटर्न - Click Here

0 Comments