???????? ?????/??????

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस (IES/ISS) 2021- आवेदन प्रक्रिया, तारीखें, योग्यता, पैटर्न और अन्य जानकारी

Last Modified on : 01 Dec 2024

हर वर्ष यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा (UPSC IES/ISS) परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा का यूपीएससी (Union Public Service Commission) आयोग के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जाता है। आईईएस/आईएसएस (Indian Economic Services/ Indian Statistical Services) परीक्षा के जरिए सरकारी विभागों में काम करने का मौका मिलता है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है। 

आईईएस/आईएसएस (IES/ISS) 2021 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आवेदन शुल्क, पैटर्न आदि की जानकारी-

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा

तारीख

आवेदन पत्र शूरू

20 मार्च 2021

अंतिम तारीख

16 अप्रैल 2021

प्रवेश पत्र

मई 2021

आईईएस/आईएसएस परीक्षा

28 जून 2021

रिजल्ट

जुलाई 2021

इंटरव्यू

अगस्त 2021

अंतिम परिणाम

अगस्त 2021

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

यह परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाती है-

पार्ट 1- लिखित परीक्षा

पार्ट 2- वाइवा/ इंटरव्यू

भारतीय अर्थशास्त्र सेवा (Indian Economic Services)-

सब्जेक्ट

अंक

समय अवधि

सामान्य अंग्रेजी

100

3 घंटे

सामान्य अध्ययन

100

3 घंटे

सामान्य अर्थशास्त्र-1

200

3 घंटे

सामान्य अर्थशास्त्र- 2

200

3 घंटे

सामान्य अर्थशास्त्र- 3

200

3 घंटे

भारतीय अर्थशास्त्र

200

3 घंटे

Scroll left or right to view full table

भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Services)-

सब्जेक्ट

अंक

समय अवधि

सामान्य अंग्रेजी

100

3 घंटे

सामान्य अध्ययन

100

3 घंटे

सांख्यिकी- 1 (ऑब्जेक्टिव)

200

2 घंटे

सांख्यिकी- 2 (ऑब्जेक्टिव)

200

2 घंटे

सांख्यिकी- 3 (वर्णनात्मक)

200

3 घंटे

सांख्यिकी- 4 (वर्णनात्मक)

200

3 घंटे

Scroll left or right to view full table

  • आईईएस और आईएसएस दोनों परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन से सब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • आईईएस के सारे पेपर सब्जेक्टिव प्रकार के आते हैं।
  • सांख्यिकी 1 और 2 में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न आते हैं।
  • सांख्यिकी 3 और 4 में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह पेपर केवल अंग्रेजी में आयोजित किया जाता है।

इंटरव्यू-

आखिर में विषय से संबंधित टॉपिक पर सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें कैंडिडेट्स की स्किल्स को चेक किया जाता है।

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2021 की योग्यता

1- भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS)
अर्थशास्त्र या व्यावहारिक अर्थशास्त्र या व्यवसाय अर्थशास्त्र या अर्थमिति में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री।

2- भारतीय आर्थिक सेवा (IES)
स्‍टेटिक्‍स या गणितीय स्‍टेटिक्‍स या व्यावहारिक सांख्यिकी के साथ स्नातक की डिग्री।
या स्‍टेटिक्‍स या गणितीय स्‍टेटिक्‍स या व्यावहारिक सांख्यिकी में परास्नातक डिग्री।

आयु सीमा –  कैंडिडेट की 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन वर्ष और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया –

  • उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुने उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा।

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2021 की आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स अपना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in  के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले सारी आवश्यक सूचना के बारे में जान लें। आखिर में आवेदन पत्र जमा करते समय प्रिंटआउट निकालना नहीं भूलें।

आवेदन शुल्क-

  1. जनरल कैंडिडेट्स के लिए 200 रु. आवेदन फीस है। अन्य एससी/ एसटी/ पीडीब्ल्यू या महिला के लिए आवेदन फीस निःशुल्क है।
  2. आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, मास्टर/वीजा/क्रेडिट/डेबिट कार्ट से कर सकते हैं। या ऑफलाइन मोड से एसबीआई की किसी भी ब्रांच से कैश जमा करा सकते हैं।

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2021 अन्य विवरण

प्रवेश पत्र-

ई-प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन हफ्ते पहले जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

रिजल्ट-

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2021 परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर घोषित किया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

प्रश्न 1.आईईएस/आईएसएस (IES/ISS) परीक्षा 2021 की कब आयोजित की जाएगी?

उत्तर. यह परीक्षा 28 जून से तीन दिन के लिए आयोजित का जाएगी।

प्रश्न 2. यह परीक्षा किस आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है?

उत्तर. आईईएस/आईएसएस (IES/ISS) 2021 परीक्षा यूपीएससी आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाती है।

प्रश्न 3. रिजर्व कैटेगरी एससी/ एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर. जो कैंडिडेट्स आरक्षित कैटेगरी से है, उन्हें फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

प्रश्न 4. आईईएस/आईएसएस (IES/ISS) के ई-एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे?

उत्तर ई-एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन हफ्ते पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

प्रश्न 5. अंतिम रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा?

उत्तर. परीक्षा का अंतिम परिणाम 2021 अगस्त के महीने में जारी किया जाएगा।

0 Comments