यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA) परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम हुआ घोषित

Last Modified: 27 Apr 2024

यूपीएससी (UPSC) ने एनडीए (National Defence Academy) 2017 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर (upsc.gov.in) अपनापरीक्षाफल देख सकते हैं।

एनडीए (NDA) परीक्षा के द्वारा सेना (Army),नौसेना (Navy) और वायु सेना (Air Force) में भर्ती के लिए नौकरी निकाली जाती है। यूपीएससी (UPSC) हर साल यह परीक्षा आयोजित करता है। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में योग्य हो जाते हैं, उन्हें एसएसबी (Service Selection Board) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। आखिर में एसएसबी (SSB) में पास होने के बाद उम्मीदवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रशिक्षण प्रक्रिया के लिए भेजा जाता है।

ऐसे देखे परीक्षा परिणाम:

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर एनडीए परीक्षा (NDA) के दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर डालें।
  • अपने परिणाम के प्रिंटआउट को डाउनलोड करके संभालकर रख लें।

यह परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की गई थी। यूपीएससी (UPSC) ने नियुक्ति के लिए 390 भर्तियां निकाली हैं।

जिसमें से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी सेना के लिए 208, नौसेना के लिए 55 और वायुसेना के लिए 72 और बाकी नौसेना अकादमी 55 पदों की भर्ती करेगी।

योग्यता-

  • नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए परीक्षार्थी ने 12वीं कक्षा पास गणित और भौतिक विज्ञान विषय में की होनी चाहिए।
  • सेना- परीक्षार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए।

यूपीएससी एनडीए Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

1 Comments

Amit kumar, February 7, 2022

Mujhe nda karna hai