यूपीएससी (UPSC) 2017:सिविल सेवा मुख्य (Main) परीक्षा के परिणाम हुए घोषित,देखें

Last Modified: 19 Apr 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission)ने सिविल सेवा मुख्य (Civil Services Main) परीक्षाके नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर देख सकते हैं। सिविल मेन(Civil Main) परीक्षा 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। यूपीएससी (UPSC) ने सीएस (CS) परीक्षा का आयोजन करीब 980 भर्तियां को भरने के लिए किया है।

ऐसे देखें परिणामः

  • उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गएसिविल सेवा मुख्य मेन के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज खुलने के बाद लॉग इन करके परिणाम डाउनलोड कर लें।
  • आखिर में प्रिंटआउट निकाल लें।

योग्य उम्मीदवारों को परिणाम आने के बाद व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए चयनिय कर बुलाया जाएगा। यह साक्षात्कार चरण 19 फरवरी 2018 से आयोजित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी चुने नहीं गए हैं उनकी सूची 15 दिन के अंदर वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना परिणामप्रत्यक्ष रूप से देख सकते हैं।  http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/result_csm_2017.pdf

यूपीएससी (UPSC)राष्ट्रीयस्तरपर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा(CSE)केद्वारा कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकालता है।सीएस (CS) परीक्षा आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) पदों के लिए आयोजित की जाती है।

यूपीएससी आईएएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments