यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS I) 2018 परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, यहां करें चेक

Last Modified: 19 Apr 2024

यूपीएससी (UPSC) आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Services I) 2018 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस I(UPSC CDS I) 2018 परीक्षा फरवरीमहीने में आयोजित की गई थी। आयोग ने परीक्षा संबंधित नोटिफिकेशन 414 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जारी किया था।

ऐसे देखें परिणाम-

  • सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलने पर ऑनलाइन पीडीएफ पर क्लिक करें।
  • आखिर में रिजल्ट शीट डालनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

सीडीएस (CDS I) लिखित परीक्षा के बाद 8,261 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए चुना जा चुका है। यह इंटरव्यू सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के द्वारा आयोजित कराया जाएगा।

इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को इनमें दाखिला दिया जाएगा-

  • जनवरी 2019 से शुरू हो रहे भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून 146वां कोर्स
  • जनवरी 2019 से शुरू हो रहे इंडियन नेवल अकादमी, एज़िंला, केरल कोर्स
  • फरवरी 2019 से शुरू हो रहे एयर फोर्स अकादमी, हैदराबाद (प्री-फलाइंग) ट्रेनिंग कोर्स (205 एफ(पी)
  • अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्‍नई 109वीं SSC कोर्स (एनटी)(पुरुषों के लिए)
  • अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्‍नई, 23वीं SSC महिला (नॉन-टेक्निकल)

सीडीएस (CDS) के बारे में-

यूपीएससी सीडीएस (UPSC Combined Defence Services) परीक्षा साल में दो बार भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।उम्मीदवार के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अंतिम चरण एसएसबी (Service Selection Board) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

आखिर में उम्मीदवार का चयन होने के बाद भारतीय सैन्य अकादमी, नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। सीडीएस परीक्षा की सेलेक्शन प्रक्रिया एनडीए (NDA) परीक्षा से मिलती जुलती है।

Read This News In English

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

0 Comments