यूपीपीएससी एलटी ग्रेड प्रवेश पत्र (UPPSC LT Grade Admit Card) 2018- कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

Last Modified: 24 Apr 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एलटी परीक्षा (UPPSC LT Exam) 2018 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुके हैं।

इस यूपीपीएससी एलटी ग्रेड पोस्ट (UPPSC LT Grade Post) के लिए 10 हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए 7 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, यूपीपीएससी एलटी ग्रेड (UPPSC LT Grade) परीक्षा उत्तर प्रदेश के 1760 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में यूपीपीएससी एलटी ग्रेड एडमिट कार्ड (UPPSC LT Grade Admit Card) 2018 की कॉपी होना अनिवार्य है।

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीपीएससी एलटी एडमिट कार्ड 2018’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड से लॉगिन करें।
  • आखिर में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Service Commission) की कुल 10768 पोस्ट में से महिला ब्रांच के लिए 5404 वैकेंसी उपलब्ध है। कैंडिडेट की इस पोस्ट के लिए कम से कम न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। कैंडिडेट की बैचलर डिग्री के साथ बीएड शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

यूपीपीएससी एलटी (UPPSC LT) 2018 परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

यूपीपीएससी एलटी (UPPSC LT) 2018 का परीक्षा पैटर्न-

  • इस परीक्षा में लिखित ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र दो पार्ट में होगा, एक में सामान्य अध्ययन से 30 प्रश्न और दूसरे भाग में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र कुल 150 अंक का होगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी।
  • इसमें 0.33 अंक से नेगेटिव मार्किंग होगी।

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

सामान्य अध्ययन

30

30

 

2 घंटे

मुख्य विष्य

120

120

Scroll left or right to view full table

यूपीपीएससी एलटी (UPPSC LT) 2018 का सिलेबस-

सोशल स्टडी-

  • भूगोल
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • नागरिक और राजनीति

विज्ञान

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान

Click Here To Read This News In English

0 Comments