एसबीआई (SBI) ने निकाली एसओ पदों के लिए ढेर सारी वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Last Modified: 05 Dec 2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विशेषज्ञ कैडर अधिकारी पद के लिए कई सारी वैकेंसी निकाली है। यह भर्तियां विभिन्न एसओ (Specialist Cadre Officers) पदों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए एसबीआई पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 7 अप्रैल है।

पदों की संख्या-

कुल वैकेंसी- 119

पदों के नाम-

स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव (MMGS-III)

35

डिप्पी जनरल मैनेजर (लॉ) TEGS-VI

1

डिप्पी जनरल मैनेजर (लॉ) TEGS-VI

1

डिप्पी मैनेजर (लॉ) MMGS-II

82

Scroll left or right to view full table

ऐसे करें आवेदन-

उम्मीदवार इस लिंक https://www.sbi.co.in/careers/ongoing-recruitment.html पर जाकर आवेदन कर सकते है। होमपेज पर पदों के अनुसार आवेदन लिंक दिए गए हैं।

कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी-

पद

ग्रेड

जनरल

एससी

एसटी

ओबीसी

ओएच

कुल

स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव

(MMGS-III)

19

05

02

09

01

35

डिप्पी जनरल मैनेजर (लॉ)

TEGS-VI

01

-

-

-

-

01

डिप्पी जनरल मैनेजर (लॉ)

TEGS-VI

01

-

-

-

-

01

डिप्पी मैनेजर (लॉ)

MMGS-II

42

12

06

22

03

82

Scroll left or right to view full table

 योग्यता-

स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव- इच्छुक उम्मीदवारों के पास फाइनेंस में सीए/आईसीडब्ल्यूए/एसीएस/एमबीए या 2 साल का पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।

डिप्पी जनरल मैनेजर- उम्मीदवार की बैचलर डिग्री लॉ (3/5 साल) में होनी चाहिए।

अन्य शैक्षणिक योग्य के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा-

  1. स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव- आवेदक की 40 वर्ष से ज्यादा आयु नहीं होनी चाहिए।
  2. डिप्पी जनरल मैनेजर- आवेदक की अधिकतम आयु 52 वर्ष है।
  3. डिप्पी जनरल मैनेजर- आवेदक की अधिकतन आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तारीख-

आवेदन की तारीख- 7 अप्रैल 2018

एसबीआई के बारे में-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत में सबसे बड़ा कर्मशियल बैंक है। जिस 1806 में बैंक ऑफ कोलकाता (बाद में बैंक ऑफ बंगाल) की स्थापना हुई थी। 1921 में,इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाने के लिए मद्रास और बॉम्बे के बैंकों के साथ विलय किया गया।

1955 में, इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को सफल बनाने के लिए संसद के अधिनियम द्वारा एसबीआई बैंक को लॉन्च किया गया था।

Read This News In English

एसबीआई एसओ Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments