SBI बैंक ने निकाली 121 पदों पर भर्तियां, मैनेजर बनने का मौका

Last Modified: 15 Sep 2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 121 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। सरकारी बैंक एसबीआई ने मैनेजर और चीफ मैनेजर पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। इस पदों के एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये सभी पद अलग-अलग विभाग के लिए निकाले गए हैं। मैनेजर के पदों के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 25 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। वहीं चाफ मैनेजर के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 4 फरवरी है।

पद का नाम - मैनेजर और चीफ मैनेजर

पदों की संख्या - 121

योग्यता -

आवेदक के पास फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा/एमबीए या इसके बराबर 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा -

मैनेजर

न्यूनतम आयु 25 और अधिकतम 35 वर्ष

चीफ मैनेजर

25 से 38 वर्ष

Scroll left or right to view full table

चयन प्रक्रिया -

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क -

वर्ग

शुल्क

सामान्य और ओबीसी

600

अन्य वर्गें के लिए

निशुल्क

Scroll left or right to view full table

आवेदन की आखिरी तारीख - 4 फरवरी

आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट - 12 फरवरी

विज्ञापन संख्या - CRPD/ SCO / 2017-18 / 07

Click Here for Details

आप स्टेट बैंक की वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। सभी आवेदक फॉर्म भरने से पहले सभी दिए गए नियमों को पढ़ लें। 

0 Comments