
यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा की आवेदन करने की बढ़ी तारीख, 30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Examination) 2018 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 30 मार्च 2018 शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से शुरू हुए थे। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च थी। जिन अभ्यर्थियों नेआवेदन पत्र भरने में देरी कर दी थी, वो आधिकारिक वेबसाइट www.upsee.nic.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
वेबसाइट के होमपेज पर अलग-अलग लिंक दिए गए हैं। एक यूजी कोर्स, एमसीए, एमबीए और दूसरा पीजी कोर्स के लिए दिया गया है।
ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले वेबसाइट www.upsee.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर एक लिंक‘यूजी, एमसीए और एमबीए और दूसरापीजी कोर्स’के लिए दिया गया है।
- अपने कोर्स के अनुसार दोनों में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करने के बाद लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
- आखिर में सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।
ध्यान रहें-1. उम्मीदवार की अभी की पासपोर्ट साइज (3.5*4.5 सेमी) और कलर फोटो होनी चाहिए।
2.स्कैन्ड हस्ताक्षर (3.5*1.5 सेमी) 30केबी साइज के साथ जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
शुल्क भुगतान-
कैटेगरी |
शुल्क |
सामान्य/ओबीसी (General/OBC) |
1300 |
महिला (Female) |
650 |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (SC/ST/PWD) |
650 |
Scroll left or right to view full table
- शुल्क भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- अगर भुगतान करने पर पुष्टिकरण पेजडाउनलोड नहीं होता तो उम्मीदवार इस ईमेल आईडी [email protected]पर मेल कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र-
- यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा विभिन्न राज्यों जैसे भोपाल, मुंबई, देहरादून, जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, पटना और रांची के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के द्वारा यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा की संशोधन प्रक्रिया की तारीख बाद में जारी की जाएगी।
एकेटीयू, लखनऊ की ओर से यूपीएसईई परीक्षा का इंजीनियरिंग, प्रबंधन जैसे ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएटकोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजन किया जाता है। जिसमें योग्य उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग संस्थानों में और अन्य महाविद्यालय में दाखिला मिलता है।
यूपीएससई (UPSEE) प्रवेश परीक्षा बी.टेक और अन्य व्यावसायिक स्नातक डिग्री प्रोग्राम के लिए 29 अप्रैल और पीजी के लिए 5-6 मई 2018 को आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी ने संस्थानों को कहा है कि अब सेमेस्टर और कोई भी अन्य परीक्षा पहले से तय की गई तारीखों पर नहीं रखें।यूपीएसईई (UPSEE) परीक्षा के प्रवेश पत्र 6 अप्रैल को डाउनलोड किए जा सकेंगे।
0 Comments