
एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS)2018 का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। उम्मीदवार आवेदन पत्र साइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकेंगे। यह परीक्षा मई 2018 में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.orgपर आवेदन पत्र 5 फरवरी से जारी हो जाएंगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 5 मार्च 2018 है।
एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS) 2018 प्रवेश परीक्षा के जरिए एम्स नई दिल्ली और 8 अन्य एम्स संस्थानों पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, आंध्र प्रदेश और नागपुर में उम्मीदवारों को दाखिलामिलेगा।एम्स राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन करता है।
ऐसे करें आवेदनः
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.orgपर जाएं।
- होमपेज पर ‘अकादमी पाठ्यक्रम’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप आवेदन पत्र भर सकेंगे।
- आखिर में पेमेंट करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन शुल्कः
- आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जाएगा।
फोटो एवं हस्ताक्षरः
- तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशानअपलोड करना अनिवार्य है। वेबसाइट पर जारी किए नोटिफिकेशन मेंबताया गया है कि कैसे आप इनको सही साइज में अपलोड कर सकते हैं।
- फोटो 50-100 केबी (3.5सेमी*4.5सेमी), हस्ताक्षर 20- 100 केबी और अंगूठे का निशान स्कैन करने से पहले देख लें हाथ गंदे या तेल के नहीं होने चाहिए। करीब 20- 100 केबी के बीच साइज होना चाहिए। निशान धुंधला नहीं होना चाहिए।
- तीनों चीजें सही साइज में और सही से अपलोड की होनी चाहिए।
योग्यताः
उम्मीदवार 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण याअंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषयोंमें कुल मिलाकर 60% अंकों (50% एससी/एसटी/ओपीएच के लिए) के साथएम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं
महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन पत्र उपलब्धता |
5 फरवरी 2018 |
आवेदन की अंतिम तारीख |
5 मार्च 2018 |
परीक्षा तिथि |
26 और 27 मई 2018 |
ध्यान रहें:एक दिन में दो शिफ्ट (9 से 12 बजे तक और 3 से 6 बजे तक) में परीक्षा आयोजित की जाएगी।