नीट पीजी (NEET PG) 2018- एमसीसी आयोग नेवेबसाइट से हटाई पहली सीट आवंटन की सूची
नीट पीजी (NEET PG) 2018 परीक्षा को लेकर एमसीसी (Medical Counselling Committee) ने महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। 28 मार्च को एमसीसी (MCC) ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण पहली सीट आवंटन सूची को वेबसाइट से हटा दिया है। पहली काउंसलिंग की लिस्ट उन उम्मीदवारों की जारी की गई थी, जो नीट पीजी (NEET PG) 2018 परीक्षा में पास हुए थे।
28 मार्च बुधवार शाम को एमसीसी ने काउंसलिंग लिस्ट जारी की थी, लेकिन उसमें गलतियां होने के कारण उसी समय हटा दिया गया। अब एमसीसी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द नई आवंटन सूची जारी करेगा। इसके अलावा कमेटी ने रिपोर्टिंग की तारीख अब 5 अप्रैल कर दी है। नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा के नतीजे 25 जनवरी 2018 को घोषित किए गए थे।
नीट पीजी (NEET PG) काउंसलिंग की पंजीकरण प्रक्रिया 14 से 19 मार्च आयोजित की गई थी। पंजीकरण प्रक्रिया को 26 मार्च तक बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद 28 मार्च को एमसीसी ने पहली काउंसलिंग लिस्ट जारी की थी, और तुरंत ही वेबसाइट से हटा भी दिया।
उम्मीदवार आगे के अपडेट जानने के लिएएमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से संपर्क बनाए रखें। इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से छात्रों को परेशानी हो रही है।
नीट पीजी (NEET PG) 2018 के बारे में-
नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा के जरिए छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों जैसे एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा में दाखिला मिलता है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाती है। इसमें कुल 300 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
एनबीई के द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में केवल वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मान्यता प्राप्त प्रोवजनल एमबीबीएस सर्टिफिकेट होती हैऔर एक साल की इंटर्नशिप होना अनिवार्य है। एमसीसी (Medical Counseling Committee)के द्वारा काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाती है।
0 Comments