नीट (NEET) 2018 - मेरिट लिस्ट के आधार पर वेटनरी महाविद्यालयों में मिलेगा दाखिला

Last Modified: 25 Apr 2024

नीट (National Eligibility cum Entrance Test (UG) 2018 परीक्षा की मेरिट लिस्ट से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब से एनईईटी (यूजी) (NEET (UG) 2018 की मेरिट लिस्ट का उपयोग मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सा महाविद्यालयों के बीवीएससी और ए.एच. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिएकिया जाएगा और सीटों का आवंटन 15% अखिल भारतीय कोटा के आधार परहोगा।

इस नए नियम को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पशु चिकित्सा परिषद के सार्वजनिक नोटिस के आधार परअधिसूचित किया गया है। इच्छुक उम्मीदावारों को 15% अखिल भारतीय कोटा के आधार पर पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन पाठ्यक्रम (BVSc & AH) में दाखिला ले सकेंगे।

भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (Veterinary Council of India) ने बताया कि22 फरवरी को पशुपालन विभाग, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक सूचना दी गई थी किपरिषद बी.बी.एस.सी और ए.एच. डिग्री कोर्समें छात्रों के प्रवेश के लिए नीट(NEET) परीक्षा (यूजी) 2018 की योग्य मेरिट लिस्ट को शामिल करें।

नीट यूजी (NEET (UG) 2018 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 9 मार्च 2018 है। नीट परीक्षा सीबीएसई के ओर से 6 मई को आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार नीट (NEET) के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन की सुविधा नहीं दी गई है। नीट (NEET) 2018 परीक्षा का प्रश्न पत्र 11 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, मराठी, उड़ीया, बंगाली, असमी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़) में आएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन पत्र उपलब्ध

8 फरवरी से 9 मार्च 2018

आवेदन शुल्क

8 फरवरी से 10 मार्च 2018

आवेदन पत्र में सुधार

12 से 16 मार्च 2018

प्रवेश पत्र

अप्रैल 2018 के दूसरे हफ्ते में

परीक्षा की तिथि

6 मई 2018

परिणाम

5 जून 2018

Scroll left or right to view full table

प्रवेश पत्र(Admit Card)-

अप्रैल 2018 के दूसरे हफ्ते में आवेदक नीट (NEET) की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

0 Comments