आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) 2018: आवेदन पत्र को लेकर महत्वपूर्ण अधिसूचना हुई जारी
आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officers VII) परीक्षा 2018 के प्रिंटेड आवेदन पत्र डाउनलोड करने का कल आखिरी दिन है। उम्मीदवार अपने जमा करे हुए आवेदन पत्र वेबसाइट से 12 दिसंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रिंटेड आवेदन पत्र साक्षात्कार चरण के समय अनिवार्य होंगे।
आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 30 और 31 दिसंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें आवेदन पत्र का प्रिंटआउटः
- आईबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर जाएं।
- होमपेज पर एसओ (SO) लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट संभालकर रख लें।
पेपर का प्रारूप-
प्रारंभिक (Prelims) परीक्षाः
- विधि अधिकारी और राजभाषा अधिकारी पद के लिए अंग्रेजी, तर्क और सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित 150 प्रश्न आते हैं।
- समय- 2 घंटे
- कुल अंक- 125
- आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, एचआर/कार्मिक अधिकारी एवं विपणन अधिकारी पदों के लिए अंग्रेजी, तर्क और मात्रात्मक योग्यता विषय से 150 प्रश्न आते हैं।
- समय- 2 घंटे
- कुल अंक- 125
मुख्य (Main) परीक्षाः
- आईटी अधिकारी, विधि अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, एचआर/कार्मिक अधिकारी एवं विपणन अधिकारी पदों के लिए 60 प्रश्न व्यवसाय ज्ञान के आधार पर आएंगे।
- समय- 45 मिनट
- कुल अंक- 60
- राजभाषा अधिकारी पद के लिए पेशेवर ज्ञान के आधार पर 47 प्रश्न आते हैं।
- समय- 30 मिनट
- कुल अंक- 60
महत्वपूर्ण तारीखें:
प्रारंभिक परीक्षा- 30 और 31 दिसंबर 2018
परिणाम- जनवरी 2018
मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र- जनवरी 2018
मुख्य परीक्षा- 28 जनवरी 2018
परिणाम- फरवरी 2018
साक्षात्कार- फरवरी 2018
0 Comments