जेईई एडवांस (JEE Advanced) 2018 परीक्षा 20 मई को होगी ऑनलाइन, पात्रता मापदंड जारी

Last Modified: 25 Apr 2024

आईआईटी (Indian institute of technology) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड (Joint engineering exam Advanced) 2018 परीक्षा से संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार परीक्षा 20 मई 2018 को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद योग्य छात्र एडवांस्ड (Advanced) परीक्षा में शामिल होंगे।

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के जरिए छात्रों को आईआईटी (IITs), एनआईटी (NITs) और आईआईएससी (IISc) बेंगलुरु में प्रवेश मिलता है। मुख्य परीक्षा में शीर्ष 2,20,000 की रैंक हासिल करने वाले ही एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए योग्य होते हैं।

2018 से यह परीक्षा केवल ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी। अबकी बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाकर 2,24.000 कर दी गई है।

पात्रता-

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 का पात्रता मापदंड भी जारी हो चुका है। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी के 12वीं परीक्षा में 75 फीसदी अंक होने चाहिए। अन्य वर्ग को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। 12वीं कक्षा में भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित और कोई अन्य विषय के अंकों से कुल अंक की गणना की जाएगी।

उम्र-

  • परीक्षा प्राधिकरण ने जीएसटी के कारण आवेदन शुल्क को बढ़ा दिया है।
  • पंजीकरण के लिए 2600 रु. का भुगतान और एससी/एसटी और दिव्यांग छात्रों को 1300 का शुल्क देना होगा।

आयु-

  • उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 अक्टूबर 1993 की या इसके बाद की होनी चाहिए।
  • एससी/एसटी/पीडब्लूडी को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।

उम्मीदवार लगातार साल में ज्यादा से ज्यादा दो बार प्रयास कर सकते हैं। जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 8 अप्रैल को ऑफलाइन और 15-16 अप्रैल 2018 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

IIT JEE Advanced Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments