इग्नू एमबीए ओपन मैट (OPENMAT XLIII) 2018 प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई, 24 जून को होगी परीक्षा
इग्नू (IGNOU) यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2018 मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इग्नू (Indira Gandhi National Open University) के एमबीए कोर्स के लिए ओपनमैट (OPENMAT XLIII) प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती हैं, जिसके द्वारा एमबीए कोर्स में दाखिला मिलता है। इग्नू (IGNOU) यह परीक्षा 24 जून को आयोजित करेगा।जुलाई 2018 सेशन के मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिएस्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
एमबीएस के अलावा स्टूडेंट्स पीजी ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में बिना ओपनमैट प्रवेश परीक्षा दिए बिना भी डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं जैसे- एचआरएम/ फाइनेंशल मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और फाइनेंशल मार्केट प्रैक्टिस। यह मल्टी मीडिया डिजाइन और टेक्नोलॉजी प्रोग्राम हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन-
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/पर जाएं।
- होमपेज पर एमबीए ओपनमैट लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने के बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- जिसे स्पीड पोस्ट से इस पते पर भेजना होगा।
- (Registrar (SED), IGNOU Block No. 12, MaidanGarhi, New Delhi- 110068)
ध्यान रहें- रजिस्ट्रेशन फॉर्म 1 जून 2018 से पहले इस पते पर पहुंच जाना चाहिए।
योग्यता-
- स्टूडेंट्स इस प्रवेश परीक्षा के लिए ग्रेजुएट होने चाहिए।
- इसके अलावा जिन स्टूडेंट ने सीए/ सीएस से पढ़ाई की हुई है, वो भी ओपन मैट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- एमबीए ओपन मैट प्रवेश परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं है।
[subscribe]
जुलाई सेशन एमबीए 2018 एडमिशन-
एमबीए के अलावा अन्य सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर हर प्रोग्राम के अनुसार शैक्षिक योग्यता भी चेक कर सकते हैं।
इग्नू जून टर्म परीक्षा एडमिट कार्ड-
यूनिवर्सिटी जून परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर चुकी है। दिल्ली एनसीआर के एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र लिस्ट भी वेबसाइट पर पोस्ट की जा चुकी है।
0 Comments