
आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) 2018 नोटिफिकेशन जारी, कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल के लिए निकली वैकेंसी
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB-VII)2018 का नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स के लिए कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय), अधिकारी स्केल I और अधिकारी स्केल II और III पदपर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जून से 2 जुलाई 2018 है। इसके अलावा आवेदन पत्र अन्य तरीके से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अबकी बार ऑफिस असिस्टेंट के लिए 5249 वैकेंसी और ऑफिसर स्केल 1 के लिए 3312 वैकेंसी निकाली गई हैं।
ऐसे करें आवेदन-
आईबीपीएस आरआरबी-VII(IBPS RRB) 2018 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले पंजीकरण करना होगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।
- इसके बाद स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आखिर में फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
पीडीएफ लिंक-
http://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detail_Advt_CRP_RRB_VII.pdf
आवेदन फीस-
ऑफिस असिस्टेंट- सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 600 रु. और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 100 रु. आवेदन फीस है।
ऑफिसर (स्केल 1, 2 एंड 3)- जो कैंडिडेट्स जनरल कैंटेगरी के हैं, उन्हें 600 रु. का और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 100 रु. का भुगतान करना होगा।
योग्यता-
- अगर आप आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आपके पास बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। सभी पदानुसार योग्यता और अनुभव अलग हैं।
- कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए। भारत के अलावा भूटान, नेपाल और पाकिस्तान के कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा-
- ऑफिस असिस्टेंट- 18-28 साल
- स्केल 1 ऑफिसर- 18-30 साल
- स्केल 2 ऑफिसर- 21-32 साल
- स्केल 3 ऑफिसर- 21-40 साल
महत्वपूर्ण तारीखें-
कार्यक्रम |
तारीखें |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
8 जून से 2 जुलाई 2018 |
फीस |
8 जुलाई से 2 जुलाई 2018 |
ऑफिस स्केल 1 प्रवेश पत्र |
जुलाई 2018 |
प्री-परीक्षा ऑफिसर स्केल 1 |
30 जुलाई से 4 अगस्त 2018 |
ऑफिस असिस्टेंट प्रवेश पत्र |
जुलाई 2018 |
प्री-परीक्षा |
6 अगस्त से 11 अगस्त 2018 |
Scroll left or right to view full table
0 Comments