आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2018 - प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम किया जारी, यहां से करें चेक

Last Modified: 12 Oct 2024

आईबीपीएस पीओ (IBPS Probationary Officers) 2018 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (PO Prelims Exam) 2018 का परिणाम 31 अक्टूबर को जारी किया गया है। यह परीक्षा 13, 14, 20 और 21 को आयोजित की गई थी। पीओ (Probationary Officers) 2018 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हो चुके हैं। कैंडिडेट्स प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा (IBPS PO Main Exam) 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी।  

ऐसे करें आईबीपीएस पीओ डाउनलोड परिणाम –

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) 2018 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 31 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अपना परिणाम 7 नवंबर, 2018 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीआरपी पीओ VIII के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि से लॉग इन करें। 
  • परिणाम डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

मेन परीक्षा 2018 -

आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा (PO Main Exam) 2018 के भी प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर सीआरपी पीओ के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।  
  4. आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।
  5. प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें।

मेन परीक्षा (Main Exam) पैटर्न -

टेस्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

तर्क और कंप्यूटर योग्यता

45

60

सामान्य जागरूकता

40

40

अंग्रेजी भाषा

35

40

डेटा विश्लेषण और व्याख्या

35

60

कुल

155

200

अंग्रेजी भाषा (निबंध)

2

25

Scroll left or right to view full table

बैंक लिस्ट -

  1. इलाहाबाद बैंक
  2. केनरा बैंक
  3. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  4. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  5. इंडियन ओवरसीज बैंक
  6. आंध्र बैंक
  7. बैंक ऑफ बड़ौदा
  8. कॉर्पोरेशन बैंक
  9. पंजाब और सिंध बैंक
  10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  11. देना बैंक
  12. पंजाब नेशनल बैंक
  13. बैंक ऑफ इंडिया
  14. इंडियन बैंक
  15. सिंडिकेट बैंक
  16. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  17. विजया बैंक
  18. आईडीबीआई बैंक,
  19. यूको बैंक
  20. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Click Here to Read this News in English

आईबीपीएस पीओ Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments