आईबीपीएस ने जारी किया आरआरबी (RRB V) ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट का परिणाम

Last Modified: 15 Sep 2024

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आरआरबी V अधिकारी स्केल I, II III और सहायक असिस्टेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। अनंतिम आवंटन की लिस्ट जारी कर दी गई है। आईबीपीएस की साइट से परिणाम डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं।  

मेन परीक्षा ऑफिसर स्केल की 11 दिसंबर और ऑफिस असिस्टेंट की 18 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

ऐसे देखें अपना परिणामः

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड www.ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आरआरबी V के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी को भरें।
  • आपका अनंतिम आवंटन (Provisional Allotment) परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

अभ्यर्थी इन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं-

इसके अलावा आरआरबी VI ऑफिसर स्केल के अंतिम चरण के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। 2017 में आयोजित ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ऐलान किया जाएगा।

आरआरबी VI अधिकारी स्केल I II और III मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। पिछले साल मेन परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई थी। और इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे।

आरआरबी (RRB) ऑफिसर स्केल I, II और III के परीक्षा चरण:

  1. अधिकारी स्केल I पद में प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, मुख्य (Mains) परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) तीन चरण शामिल होते हैं।
  2. अधिकारी स्केल II और III में एकल चरण ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होते हैं।

Also Recommended:

IBPS आरआरबी VI 2017 परिणाम हुए जारी

Click Here To Read this news in English

IBPS RRB Exam Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments