सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2018 का कंपार्टमेंट परिणाम किया जारी, यहां देखें रिजल्ट

Last Modified: 05 Dec 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2018 का कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के कंपार्टमेंट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट  www.cbseresult.nic.in  पर उपलब्ध हो चुके हैं। 12वीं क्लास के कंपार्टमेंट रिजल्ट 7 अगस्त को जारी किए गए थे।

इस साल करीब 2 लाख से ज्यादा छात्रों की 10वीं और 12वीं परीक्षा में कंपार्टमेंट आई थी, जिसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में 1.86 लाख स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी। पिछले साल, 12वी परीक्षा के 9 अगस्त और इसके अगले हफ्ते 10वीं कक्षा के कंपार्टमेंट परिणाम जारी किए गए थे। 

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ पर जाएं।

स्टेप 2- होमपेज पर सेकेण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन कंपार्टमेंट रिजल्ट 2018” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करके एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप 4- यहां अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर डालकर सबमिट कर दें।

स्टेप 5- इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।  

कैंडिडेट्स ऊपर दी गई वेबसाइट के अलावा इस आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.nic.in/ पर भी जाकर अपना कंपार्टमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।

10वीं बोर्ड परीक्षा में 86.70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं और जबकी तिरुवनंतपुरम में 99.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। अबकी बार तिरुवनंतपुरम टॉप राज्य रहा है। तीन क्षेत्र तिरुवनंतपुरम (99.60 प्रतिशत), चेन्नई (97.37 प्रतिशत) और अजमेर (91.86 प्रतिशत) ने टॉप किया है।

सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12वीं के परिणाम मई में जारी किए गए थे, जिसमें 83.01 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस परीक्षा में 9 छात्रों ने टॉप किया था। टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 494 अंक प्राप्त किए थे। तीसरे स्थान पर आने वाले साल स्टूडेंट्स को 500 में से 497 अंक प्राप्त हुए थे।

Click Here To Read This News In English

0 Comments