एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL Tier-1) 2017-18 परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, जल्द करें डाउनलोड

Last Modified: 13 Nov 2024

कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने सीएचएसएल (Combined Higher Secondary Level) 2017-18 टीयर-1 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र एसएससी की साइट www.ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 (SSC CHSL Tier-1) परीक्षा 4 अप्रैल से 26 अप्रैल 2018 तक आयोजित की जाएंगी।इस परीक्षा के एडमिट कार्ड अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार जारी किए गए हैं। वही आवेदक अपनाप्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्होंने अंतिम तारीख से पहले आवेदन किया था।

सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टीयर-2 परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड प्रवेश पत्र-

  • सबसे पहले वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अकादमी टैब पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर उम्मीदवार अपने क्षेत्र के अनुसार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • क्षेत्र पर क्लिक करने पर एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 2017 हॉल टिकटलिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण नंबर/ रोल नंबर/ नाम और जन्मतिथि से लॉग इन करें।
  • आखिर में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान रहें- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद नाम, पेपर, तारीख, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र का नाम, क्षेत्र का नाम, कैटेगरी और योग्यता कोड चेक कर लें।

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) क्षेत्र के मुताबिक प्रवेश पत्र-

पूर्वी क्षेत्र (ER)

http://www.sscer.org/

केरल कर्नाटक क्षेत्र (KKR)

http://www.ssckkr.kar.nic.in/

दक्षिणी क्षेत्र (SR)

http://www.sscsr.gov.in/

उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER)

http://www.sscner.org.in/

पश्चिमी क्षेत्र (WR)

http://www.sscwr.net/

मध्य प्रदेश क्षेत्र (MPR)

http://www.sscmpr.org/

केंद्रीय क्षेत्र (CR)

http://www.ssc-cr.org/

उत्तरी पशिचमी क्षेत्र (NWR)

http://www.sscnwr.org/

उत्तरी क्षेत्र (NR)

http://www.sscnr.net.in/newlook/site/index.html

Scroll left or right to view full table

पेपर का प्रारुप (Pattern):

सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा तीन चरण टीयर-1, 2 और 3 में आयोजित कराई जाती है।

संपूर्ण जानकारी

टीयर-1

टीयर-2

टीयर-3

प्रश्नों की संख्या

100

200-250

-

पाठ्यक्रम

अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धि, मात्रात्मक योग्यता (बुनियादी अंकगणित कौशल) और सामान्य जागरूकता

वर्णनात्मक पेपर

कौशल परीक्षण

समय

80 मिनट

1 घंटा

-

Scroll left or right to view full table

Read This News In English

0 Comments