जैट (XAT) 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज है आखिरी दिन
जैट (Xavier Aptitude Test) 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। आवेदक 30 नवंबर तक इस परीक्षा के लिए पंजीकृत कर सकते हैं। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट (xatonline.in) पर जाकर आवेदन कर सकते है। एक्सएएमआई (Xavier Association of Management Institutes) के द्वारा जैट परीक्षा 7 जनवरी 2018 को 10 बजे से 1:35 तक आयोजित कराई जाएगी।
ऐसे करें जैट (XAT) परीक्षा के लिए आवेदनः
- सबसे पहले वेबसाइट (xatonline.in) पर जाएं।
- होमपेज पर ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करें।
- उसमें अपनी अवश्यक जानकारी को भरें।
- फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
- आखिर में आवेदन पत्र को जमा कर दें।
ध्यान रहेः उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट संभालकर लें।
अगर आपको साइन अप करने के 24 घंटे के भीतर पंजीकरण पुष्टिकरण मेल के साथ जैट आईडी और पासवर्ड के साथ नहीं मिलता तो अपना स्पैम/जंक फोल्डर देख लें।
योग्यताः
- स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या संस्थान से पास की होनी चाहिए। अगर अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष में है, तो इस परीक्षा के लिए योग्य है।
- इच्छुक एनआरआई और विदेशी उम्मीदवार जीमैट (GMAT) के स्कोर से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः
- आवेदन पत्र शुल्क 1650 रु. और एक्सएलआरआई (XLRI) के हर कार्यक्रम की कीमत 300 रु. है। अगर आप देरी से आवेदन पत्र जमा करते हैं, तो 2000 रु. का भुगतान करना होगा।
महत्वपूर्ण तारीखः
- आवेदन करने की तिथि- 30 नवंबर 2017
0 Comments