
टीचिंग में कॅरियर बनाने के लिए आप दो साल का बीएड कोर्स कर सकते हैं। टीचर बनने के लिए बीएड कोर्स एक पॉपुलर एवं बेस्ट कोर्स है। यह अंडरग्रेजुएट कोर्स उन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हैं, जो अपना कॅरियर टीचिंग क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। बीएड कोर्स आप सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज या डिस्टेंस एजुकेशन यानि ओपन कॉलेज से भी पूरा कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में सरकार के द्वारा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह यूपी बीएड परीक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए यूपी के विभिन्न सरकारी/ प्राइवेट कॉलेज में बीएड कोर्स में एडमिशन मिलता है। यूपी बीएड कोर्स की डिग्री हायर प्राइमरी स्कूल और हाई स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के लिए अनिवार्य होती है। इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन योग्यता होनी चाहिए। ग्रेजुएशन उसी सब्जेक्ट में पूरी करे जिस विषय में आप स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं।
आमतौर पर हर साल बीएड का पेपर अप्रैल में आयोजित किया जाता है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, योग्यता, अंकगणित शिक्षण क्षमता और राज्य भाषा से पूछे जाते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के उम्मीदवारों को इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल और भाषा को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। साइंस स्टूडेंट्स को गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीवविज्ञान विषयों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
यूपी बीएड 2018 लेटेस्ट नोटिफिकेशन - यूपी बीएड (UP B.ED) 2018 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2018 को शुरू हुई थी। आवेदन की अंतिम तारीख 23 मार्च, 2018 थी। आइए /आपको बताते हैं यूपी बीएड की पूरी जानकारी के बारे में-
यूपी बीएड (UP B.ED) 2018 अवलोकन –
परीक्षा |
यूपी बीएड परीक्षा |
आवेदन मोड |
ऑनलाइन |
आवेदका का चयन |
लिखित परीक्षा बेस्ड |
आधिकारिक वेबसाइट |
www.upbed.nic.in |
आवेदन की अंतिम तारीख |
23 मार्च 2018 |