यूपीएससी आईएफएस (UPSC IFS) परीक्षा 2017 की प्रमुख अन्य जानकारियां
Published on : 17th November 2017 Author : Tanvi Mittal

यूपीएससी (Union Public Service Commission) एक संवैधानिक समिति है। यह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा कई सरकारी पदों के लिए नियुक्ति करती है। यूपीएससी आईएफएस (Indian Forest Service) परीक्षा 2017 की बात करें तो हर साल यह परीक्षा रखी जाती है।
छात्रों का मानना है कि यह सारी प्रवेश परीक्षाओं में से सबसे मुश्किल परीक्षा है। इसमें बहुत कम उम्मीदवार उत्तीर्ण हो पाते हैं। यूपीएससी इन महत्वपूर्ण सीएसई (CSE), आईएफएस (IFS), आईईएस (IES), सीडीएस (CDS) और एनडीए (NDA) परीक्षाओं को आयोजित कराता है।
जानिए आईएफएस परीक्षा 2017 की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में...
अन्य जानकारीः
प्रवेश पत्र-
- प्रवेश पत्र परीक्षा के एक महीने पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन के माध्यम से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसे डाउनलोड करने के लिए आवेदन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होती है।
- परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र और एक आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र में ले जाना ना भूलें।
परिणामः
आईएफएस (IFS) परीक्षा विभिन्न चरण में होती है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा का परिणाम आता है। जो योग्य उम्मीदवार होते हैं, उन्हें निजी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। तीनों चरणों के बाद आखिर में योग्य उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची निकाली जाती है।
महत्वपूर्ण तारीखः
- आवेदन आमंत्रित- 22 फरवरी 2017
- आवेदन पत्र की आखिरी तारीख- 17 मार्च 2017
- प्रारंभिक परीक्षा- 18 जून 2017
- मुख्य परीक्षा- 3 दिसंबर 2017
यूपीएससी आईएफएस Previous Years Solved Papers
0 Comments