जानिए यूजीसी नेट(UGC NET) परीक्षा 2018 का शेड्यल और सभी महत्वपूर्ण तारीखें, करें आवेदन

Last Modified: 25 Sep 2024

सीबीएसई यूजीसी नेट (CBSE UGC NET) परीक्षा 2018 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नेट परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2018 है। जेआरएफ (JRF) की अधिकतम आयु 30 और सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन करने की कोई उच्च आयु सीमा नहीं है। इसके अलावा नेट (NET) 2018 के प्रारूप में भी बदलाव किया गया है। इस बार परीक्षा में 2 पेपर सम्मिलित किए जाएंगे।जानिए यूजीसी नेट (National Eligibility Test)2018 की महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में-

महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन पत्र

5 मार्च से 5 अप्रैल 2018

शुल्क जमा करने का अंतिम तारीख (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या ई-चालान)

6 अप्रैल 2018

आवेदन पत्र में सुधार

25 अप्रैल से 1 मई 2018

परीक्षा

8 जुलाई 2018

Scroll left or right to view full table

टाइम टेबल-

 

पेपर 1

पेपर 2

परीक्षा की तारीख

8 जुलाई 2018

8 जुलाई 2018

परीक्षा केंद्र में प्रवेश

सुबह 7 बजे

10:45 सुबह

बुकलेट

9:15 सुबह

10:50 सुबह

बुकलेट खोलना

9:25 सुबह

10:55 सुबह

परीक्षा केंद्र में आखिरी प्रवेश

9:30 सुबह

11 बजे सुबह

टेस्ट शुरू

9:30 सुबह

11 बजे सुबह

टेस्ट समाप्त

10:30 सुबह

1 बजे दिन में

Scroll left or right to view full table

UGC NET 2018 Image Correction Process Begins

ये हैं तैयारी करने के आसान तरीकेः-

1. सबसे पहले परीक्षा के प्रारूप को समझें।

चरण

पेपर

अंक

प्रश्न

समयावधि

पहला

I

100

50

1 घंटा

दूसरा

II

200

100

2 घंटे

Scroll left or right to view full table

2. हर रोज पेपर-1 में आने वाले प्रत्येक विषय से संबंधित जरूर पढ़ें।

3. जो विषय आपको सबसे ज्यादा मुश्किल लगते हैं उन्हें सबसे पहले पढ़ना शुरू करें।

4. 10वीं कक्षा की गणित की किताबों से अभ्यास करके आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

5. डेटा व्याख्या के लिए 10वीं कक्षा की किताबों से अध्ययन करके सफलता पा सकते हैं। 

6. रोज अखबार पढ़ें और वर्तमान मुद्दों को ध्यान में रखें।

7. पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करके अभ्यास जरूर करें।

9. ऑनलाइन मॉक परीक्षा का अध्ययन जरूर करें।

10. अगले दिन पढ़ाई शुरू करने से पहले जो एक दिन पहले पढ़ा है, उसे जरूर दोहराएं।

उम्मीदवारयूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के लिए इस लिंक www.ugc.ac.in/net/syllabus.aspx पर क्लिक करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। नेट परीक्षा 91 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके जारी किए नोटिफकेशन में परीक्षा केंद्रों के कोड देख सकते हैं।

अब तक यह परीक्षा जून और नवंबर के महीने में आयोजित की जाती थी, लेकिन अबकी बार इसका जुलाई महीने में आयोजन किया जाएगा। नेट 2018 परीक्षा इस बार एक बार होने की संभावना है। नहीं तो अभी तक साल में दो बार आयोजित की जाती रही है।

Also read:- सीबीएसई यूजीसी नेट (CBSE UGC NET) 2018- इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से सबमिट करें फॉर्म

एनटीए यूजीसी नेट Previous Years Solved Papers

  • UGC NET Paper 2 Solved Papers - 44 Subjects (E-Book) Download
  • CTET Paper I & Paper II Previous Year Solved Papers (2011 - 2016) (E-Book) Download
  • UGC NET 14 Years Previous Solved Papers + 6000 MCQ Combo (E-Book) Download
  • UGC NET Paper 1- 6000 MCQ (E-book) Download
  • UGC NET Paper 1- 14 Year Solved Paper (E-book) Download

Recommended Study Material for एनटीए यूजीसी नेट

  • Computer Sciences & Applications (Paper I, II & III) Previous Years Papers Download
  • Trueman's UGC NET Computer Science Download

0 Comments