आईटीआई एडमिशन (ITI Admission)- स्टेट-वाइसआईटीआईइंस्टीट्यूटलिस्ट, ऐसे ले सकते हैं दाखिला

Last Modified: 15 Apr 2024

आमतौर पर इंडस्ट्रियलट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को आईटीआई (ITI) के नाम से जाना जाता है। आईटीआई इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग टेक्निकल क्षेत्र में ट्रेनिंग देता है। आईटीआई से टेक्निकल ज्ञान प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं। जो 10वीं पास कैंडिडेट्स आगे की हायर स्टडी करने की बजाए इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, वो टेक्निकल क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते हैं।

आईटीआई कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं से लेकर 12वीं या समकक्ष होनी चाहिए और इसे कम से कम 14 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के उम्मीदवार कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स को प्रैक्टिकल स्कील के आधार पर इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए तैयार किया जाता है। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि एक साल और इंडस्ट्रियल डिप्लोमा कोर्स की 3 साल की अवधि है।

कैंडिडेट्स के आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कराई जाती है। एनसीवीटी (National Council of Vocational Training) सर्टिफिकेट के लिए इस इंस्टीट्यूट में 1 या 2 साल की ट्रेनिंग करना अनिवार्य होती है। इस कैटेगरी की विभिन्न कंपनियों में अप्लाई करने के लिए सर्टिफिकेट अनिवार्य होता है।

देशभर में आईटीआई के सरकारी और प्राइवेट दोनों इंस्टीट्यूटहै। आईटीआई के हजारों टेक्निकल ट्रेड जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिट्टर, मैकेनिक आदि में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए योग्य होते हैं, वो उच्च शिक्षा के लिए जैसे इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए भी योग्य होते हैं। 

आइए आपको बताते हैं आईटीआई प्रवेश की राज्य अनुसार इस्टीट्यूट लिस्ट के बारे में-

आईटीआई एडमिशन लिस्ट-

1. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह आईटीआई प्रवेश

2. आंध्र प्रदेश आईटीआई प्रवेश

3. अरुणाचल प्रदेश आईटीआई प्रवेश

4. असम आईटीआई प्रवेश

5. बिहार आईटीआई प्रवेश

6. गोवा आईटीआई प्रवेश

7. गुजरात आईटीआई प्रवेश

8. हरियाणा आईटीआई प्रवेश

9. हिमाचल प्रदेश आईटीआई प्रवेश

10. कर्नाटक आईटीआई प्रवेश

11. केरल आईटीआई प्रवेश

12. मध्य प्रदेश आईटीआई प्रवेश

13. महाराष्ट्र आईटीआई प्रवेश

14. मणिपुर आईटीआई प्रवेश

15. उड़ीसा आईटीआई प्रवेश

16. पंजाब आईटीआई प्रवेश

17. राजस्थान आईटीआई प्रवेश

18. तमिलनाडु आईटीआई प्रवेश

19. त्रिपुरा आईटीआई प्रवेश

20. उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश

21. पश्चिम बंगाल आईटीआई प्रवेश

22. छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश

23. चंडीगढ़ आईटीआई प्रवेश

24. दिल्ली आईटीआई प्रवेश

25. दादरा और नगर हवेली आईटीआई प्रवेश

26. दमन और दीव आईटीआई प्रवेश

27. उत्तराखंड आईटीआई प्रवेश

28. झारखंड आईटीआई प्रवेश

29. तेलंगाना आईटीआई प्रवेश

30. लक्षद्वीप आईटीआई प्रवेश

31. पुडुचेरी आईटीआई प्रवेश

32. जम्मू-कश्मीर आईटीआई प्रवेश

Scroll left or right to view full table

आईटीसी (ITC) भी आईटीआई की तरह टेक्निकल ट्रेनिंग कराता है। आईटीआई (Industrial Training Institute) और आईटीसी (Industrial Training Centre) एक सामान है। कैंडिडेट्स यहां से कोर्स करने के बाद इंडिया से बाहर जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

Click Here To Read This Article In English

0 Comments