यहां से प्राप्त करें यूपी आईटीआई एडमिशन (UP ITI Admission) की पूरी जानकारी- योग्यता, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया

Last Modified: 25 Apr 2024

यूपी में राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (Rajya Vyavsayik Prashikshan Parishad) के द्वारा आईटीआई एडमिशन का आयोजन किया जाता है। कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग/ नॉन इंजीनियरिंग आईटीआई ट्रेड/ कोर्स के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स आईटीआई (Institute Training Institutes) से इंजीनियरिंग टेक्निकल क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के लिए वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को प्रैक्टिकल स्कील के आधार पर इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए तैयार किया जाता है।आईटीआई (ITI) के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1-3 साल है।

आईटीआई के 130 टेक्निकल ट्रेड जैसे 80 इंजीनियरिंग और 50 नॉन इंजीनियरिंग में ट्रेनिंग दी जाती है। 6 आईटीआई इस्टीट्यूट स्पेशल ट्रेनिंग देते हैं।

10वीं और 12वीं पास इच्छुक कैंडिडेट्स यूपी आईटीआई प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूपी आईटीआई प्रवेश (ITI Admission) 2018 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की अंतिम तारीख 25 मई 2018 है। आइए आपको बताते हैं ऑनलाइन फॉर्म, सेलेक्शन और प्रक्रिया के बारे में-

आईटीआई एडमिशन (ITI Admission) के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं है। स्टूडेंट्स के आवदन करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन-

  • कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट www.vppup.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • स्कैन फोटो और हस्ताक्षर को भी अपलोड करें।
  • आखिर में फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन फीस-

जनरल और ओबीसी के लिए 250 रु. और एससी/ एसटी के लिए 150 रु. आवेदन फीस है।

जनरल/ ओबीसी

250/-

एससी/ एसटी

150/-

Scroll left or right to view full table

योग्यता-

  • यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स की 10वीं पास होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स की 14 साल से कम उम्र नहीं होनी चाहिए।
  • यूपी आईटीआई के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

महत्वपूर्ण तारीख-

आवेदन पत्र शुरू

30 अप्रैल 2018

अंतिम तारीख

25 मई 2018

Scroll left or right to view full table

यूपी आईटीआई एडमिशन 2018- आईटीआई ट्रेड लिस्ट

क्रमश संख्या

ट्रेड नाम

कोर्स अवधि

इंजीनियरिंग/ नॉन इंजीनियरिंग

1.

रिपेयर एंड मेंटेनेंस

12

इंजीनियरिंग

2.

व्हीकल

12

इंजीनियरिंग

3.

मैकेनिक (रिपेयर एंड मेंटेनेस लाइट व्हीकल)

12

इंजीनियरिंग

4.

कारपेंटर

12

इंजीनियरिंग

5.

क्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेंनेंस

12

इंजीनियरिंग

6.

पम्प ऑपरेटर

12

इंजीनियरिंग

7.

मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर

12

इंजीनियरिंग

8.

मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग

12

इंजीनियरिंग

9.

इंडस्ट्रियल पेंटर

12

इंजीनियरिंग

10.

इंटीनियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग

12

इंजीनियरिंग

11.

मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक

12

इंजीनियरिंग

12.

मैकेनिक (ट्रैक्टर)

12

इंजीनियरिंग

13.

लैब असिस्टेंट

12

इंजीनियरिंग

14.

पम्प ऑपरेटर

12

इंजीनियरिंग

15.

शीट मेटल वर्कर

12

इंजीनियरिंग

16.

डाटा एंट्री ऑपरेटर

6

नॉन इंजीनियरिंग

17.

बिजनेस मैनेजमेंट

12

नॉन इंजीनियरिंग

18.

नेटवर्क टेक्नीशियन

6

नॉन इंजीनियरिंग

19.

फैशन डिजाइन

12

नॉन इंजीनियरिंग

20.

हाउस कीपर

12

नॉन इंजीनियरिंग

Scroll left or right to view full table

Click Here To Read This Article In English

0 Comments