एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019- परीक्षा के सिलेबस एवं पैटर्न की पूरी जानकारी

Last Modified: 30 Sep 2024

एसएससी सीएचएसएल (SSC Combined Higher Secondary) परीक्षा कई विभिन्न पोस्ट लोअरडिवीजनक्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, डाटाएंट्री ऑपरेटर और सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए आयोजित कराई जाती है। एसएससी आयोग एक सरकारी एजेंसी है, जो विभिन्न सरकारी मंत्रालय और विभागों में पदों पर नियुक्ति करती है।

हर वर्ष एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा से योग्य कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाता है। योग्य कैंडिडेट्स एलडीसी, पोस्ट असिस्टेंट और डीईओ पोस्ट के लिए चुने जाते हैं। एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019 परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्मीदवारों को इसके सिलेबस एवं पैटर्न के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

आइए आपको बताते हैं एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019 परीक्षा के सिलेबस एवं पैटर्न के बारे में-

परीक्षा पैटर्न-

कैंडिडेट्स को इसमें 3 टीयर परीक्षा पास करनी होती है। टीयर 1 में लिखित परीक्षा, टीयर 2 में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चरण के बाद योग्य उम्मीदवार का टीयर 3 में स्कील टेस्ट लिया जाता है।

टीयर- 1

परीक्षा

डिटेल

परीक्षा प्रकार

ऑब्जेक्टिव

सेक्शन

4

प्रश्नों की संख्या

100

कुल अंक

200

परीक्षा

कंप्यूटर आधारित परीक्षा

समय सीमा

75 मिनट

परीक्षा की भाषा

अंग्रेजी और हिंदी

नेगेटिव मार्किंग

0.50

Scroll left or right to view full table

 

सेक्शन

सब्जेक्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

1.

जनरल इंटेलिजेंस

25

50

2.

जनरल अवेयरनेस

25

50

3.

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

25

50

4.

अंग्रेजी भाषा

25

50

 

कुल

100

200

Scroll left or right to view full table

टीयर- 2

टीयर 2 परीक्षा

डिटेल

परीक्षा

वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न

परीक्षा मोड

पेन एंड पेपर मोड

समय सीमा

20 मिनट

भाषा

हिंदी या अंग्रेजी

Scroll left or right to view full table

[subscribe]

टीयर-3

  • केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को टीयर 3 के लिए बुलाया जाता है, जो टीयर 1 और टीयर 2 परीक्षा में सफल होते हैं।
  • कैंडिडेट की डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। यानि 15 मिनट में 2000 शब्द टाइप होने चाहिए।

एसएससी सीएचएसएल 2019 (SSC CHSL) परीक्षा सिलेबस-

1. जनरल इंटेलिजेंस- इस अनुभाग में वर्बल के साथ नॉन वर्बल कैटेगरी के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस टेस्ट में प्रतीकात्मक संचालन, अर्थपूर्णसमानता, अंकीयसमानता,प्रवृत्तियों,प्रतीकात्मक/ संख्या समानता, अर्थपूर्ण वर्गीकरण, अंतरिक्ष अभिविन्यास,प्रतीकात्मक/ संख्या वर्गीकरण,अंकीय वर्गीकरण से संबंधित प्रश्न आते हैं।

2. अंग्रेजी भाषा- इस सेक्शन में अंग्रेजी भाषा के व्याकरणिक भाग से संबंधित आता है। इस प्रश्न पत्र में रिक्त-स्थान, एक्टिव/पैसिव, डायरेक्ट/इनडायरेक्ट नरेशन, पैसेज आदि आते हैं।

3. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड- इस सेक्शन में मात्रात्मक योग्यता के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें नंबर सिस्टम, अंकगणित, ज्यामिति, बीजगणित, त्रिकोणमिति, और सांख्यिकीय चार्ट टॉपिक कवर किए जाते हैं।

4. जनरल अवेयरनेस-सामान्य जागरूकता का सेक्शन वर्तमान घटनाओं पर आधारित होता है। इसके प्रश्न पत्र में सामान्य जागरूकता, वर्तमान घटनाओं के ज्ञान, करंट अफेयर, भारत और अन्य देशों के बारे में सामान्य जागरूकता से संबधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)2019 परीक्षा अवलोकन-

परीक्षा का नाम

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)

आयोजन

कर्मचारी चयन आयोग

परीक्षा स्तर

राष्ट्रीय स्तर परीक्षा

योग्यता

12वीं पास

एसएससी सीएचएसएल 2019 नोटिफिकेशन

नवंबर 2018

आवेदन फीस

100 रु.

परीक्षा मोड

टीयर- 1, टीयर- 2 और टीयर-3

परीक्षा

नवंबर 2019

आवेदन मोड

ऑनलाइन

परीक्षा समय सीमा

75 मिनट

आधिकारिक वेबसाइट

www.ssc.nic.in

Scroll left or right to view full table

Related Articles:

0 Comments