एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019- जानें आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता

Last Modified: 15 Apr 2024

एसएससी सीएचएसएल (SSC Combined Higher SecondaryLevel)परीक्षा के जरिए हजारों पदों पर भर्ती की जाती है। अगर इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी 12वीं पास होनी चाहिए। एसएससी (Staff Selection Commission) आयोग के जरिए इन पोस्ट के लिए तीन चरण में परीक्षा आयोजित की जाती है। कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत की सरकारी रिक्रूटमेंट एजेंसी है।हर साल एजेंसी सीएचएसएल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है। एसएससी सीएचएसएल(SSC CHSL) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाती है।

अगर कैंडिडेट्स एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें इसकी शैक्षिक योग्यता के बारे में आवश्यक पता होनी चाहिए। आइए जानते हैं इसकी पूर्ण योग्यता के बारें में-

योग्यता-

राष्ट्रीयता-

  • कैंडिडेट्स भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • नेपाल, भूटान, तिब्बती शरणार्थियों और भारतीय मूल के व्यक्ति भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रदान किए सर्टिफिकेट दिखाने होंगे।

शैक्षिक योग्यता

  • कैंडिडेट्स की किसी बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से 12वीं पास या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा के अंतिम वर्ष वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

[subscribe]

आयु सीमा

  • कैंडिडेट की आयु 18 से 27 साल होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी 1990 से पहले और 1 जनवरी 1999 के बाद का नहीं होना चाहिए।
  • आयु में अन्य वर्ग के उम्मीदवारों (एससी/ एसटी- 5 साल, ओबीसी- 3 साल, पीएच- 10 साल, पीएच+ओबीसी- 13 साल और पीएच+एससी/ एसटी- 15 साल) को छूट दी गई है।

कैटेगरी

आयु छूट

एससी/ एसटी

5 साल

ओबीसी

3 साल

पीएच

10 साल

पीएच (ओबीसी)

13 साल

पीएच (एससी/एसटी)

15 साल

पूर्व कर्मचारी

-

पूर्व कर्मचारी- जनरल

3 साल

पूर्व कर्मचारी- ओबीसी

6 साल

पूर्व कर्मचारी- एससी/ एसटी

8 साल

केंद्रीय सरकारी कर्मचारी- जनरल

40 साल

केंद्रीय सरकारी कर्मचारी- ओबीसी

43 साल

केंद्रीय सरकारी कर्मचारी- एससी/ एसटी

45 साल

जम्मू-कश्मीर (जनरल)

5 साल

जम्मू-कश्मीर (ओबीसी)

8 साल

जम्मू-कश्मीर (एससी/एसटी)

10 साल

तलाकशुदा महिला-जनरल

35 साल

तलाकशुदा महिला- ओबीसी

38 साल

तलाकशुदा महिला- एससी/एसटी

40 साल

रक्षा कार्मिक विकलांग जनरल

5 साल

रक्षा कार्मिक विकलांग ओबीसी

8 साल

रक्षा कार्मिक विकलांग एससी/एसटी

10 साल

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण तारीख-

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

अगस्त 2019

अंतिम तारीख

सितंबर 2019

आवेदन फीस

सितंबर 2019

प्रवेश पत्र

अक्टूबर 2019

पार्ट- 1 एसएससी सीएचएसएल परीक्षा

नवंबर 2019

पार्ट- 1 परीक्षा परिणाम

फरवरी 2020

पार्ट- 2 एसएससी सीएचएसएल परीक्षा

मार्च 2020

अंतिम परिणाम

मई 2020

Scroll left or right to view full table

Related Articles:

1 Comments

Aklesk, March 19, 2019

12% kitni hona chaiye min?

Exams Planner, March 19, 2019

There is no specific percentage. The candidates should have passed 10+2 level of education.