जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षाः पात्रता मापदंड, आवेदन पत्र, परीक्षा प्रारूप, पाठ्यक्रम, प्रवेश पत्र, परिणाम और काउंसलिंग

Last Modified: 18 Apr 2024

जेएबी (Joint Admission Boars) ने जेईई एडवांस्ड (Joint Entrance Examination Advanced) 2018 परीक्षा की सारी महत्वपूर्ण अनुसूची की घोषणा कर दी है। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा आईआईटी (IIT) कानपुर के द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 2017 से पहली बार ऑनलाइन 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी। एडवांस्ड परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा के माध्यम से होगी। परीक्षार्थी को इस परीक्षा में योग्य होने के लिए जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है।

सीबीएसई (CBSE) के द्वारा जेईई की मुख्य (Main) परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। छात्र बीई/बी.टेक और बी.आर्क जैसे कोर्सेज करने के लिए इस परीक्षा को देते हैं।

शीर्ष 2,24,000 उम्मीदवार जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा से योग्य होकर जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा के द्वारा आईआईटी संस्थान में दाखिला लेते हैं। उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा के लिए पंजीकरण मई के पहले हफ्ते से दूसरे हफ्ते तक कर सकेंगे। यह परीक्षा दो भाग में कंप्यूटर के आधार रखी जाएगी, पेपर- 1 और पेपर- 2। यह दोनों पेपर 3-3 घंटे के होंगे।

इस लेख में पात्रता मापदंड, आवेदन पत्र, परीक्षा प्रारूप, पाठ्यक्रम, सैंपल पेपर, प्रवेश पत्र, परिणाम और सीट आवंटन आदि के बारे में जानिए...

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 में परिवर्तनः

  • यह परीक्षा संपूर्ण ऑनलाइन होगी। अब से कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।

  • पीडब्ल्यू श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 से बढ़ाकर 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है।

  • उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार 2018 से सीटों के वितरण के लिए नियम बदल दिए गए हैं।

  • जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा के शुल्क बढ़ा दिए गए हैं।

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 महत्वपूर्ण तारीखें:

कार्यक्रम

तिथि

आवेदन पत्र उपलब्धता

मई 2018

आवेदन की अंतिम तिथि

मई 2018

विलंबित आवेदन शुल्क

मई दूसरे सप्ताह 2018

प्रवेश पत्र

मई 2018 का दूसरा सप्ताह 2018

जेईई एडवांस्ड 2018

20 मई 2018

उत्तर कुंजी जारी

जून 2018 का पहला सप्ताह

परिणाम

जून 2018 का दूसरा सप्ताह

सीट आवंटन

जून 2018 का तीसरा सप्ताह

Scroll left or right to view full table

पात्रता मापदंडः

  • उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।
  • अगर परीक्षार्थी पहले आईआईटी य आईएसएम संस्थानों में पहले दाखिला ले चुका है, तो वो इस परीक्षा के लिए योग्य नहीं होगा।
  • इस परीक्षा को देने के लिए जेईई मुख्य परीक्षा में कटऑफ के हिसाब से रैंक प्राप्त करनी होती है।
  • जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए साल में इस परीक्षा के लिए 2 बार प्रयास कर सकते हैं।
  • आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1993 या इसके बाद का होना चाहिए। अन्य उम्मीदवार एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (SC/ST/PWD) वर्ग को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।

सीटों का वितरणः

क्रमश संख्या

श्रेणी

शीर्ष उम्मीदवारों की संख्या

कुल

1.

सामान्य

1,07,464

 

1,13,120

2.

पीडब्ल्यूडी

5,656

3.

ओबीसी-एनसीएल

57,456

60,480

4.

ओबीसी-एनसीएल पीडब्ल्यूडी

3,024

5.

एससी

31,920

33,600

6.

एससी पीडब्ल्यूडी

1680

7.

एसटी

15,960

16,800

8.

एसटी पीडब्ल्यूडी

840

Scroll left or right to view full table

आवेदन पत्र 2018:

आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड 2018 का ऑनलाइन आवेदन पत्र मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार को आवेदन के लिए केवल 4-5 दिन मिलेंगे। प्राधिकरण 1-2 दिन का समय आवेदन पत्र देरी शुल्क 500 रु. के साथ समय दे सकता है। 2018-2019 में जेईई एडवांस्ड 2018 का शुल्क जीएसटी की वजह से बढ़ा दिया गया है।

कैसे भरे आवेदन पत्रः

  • ऑनलाइन पंजीकरण
  • अपलोड स्कैन फोटो/प्रमाणपत्र
  • शुल्क भुगतान

आवेदन शुल्कः

भारत में परीक्षा केंद्र

क्रमश संख्या

नागरिकता

श्रेणी

आवेदन शुल्क

1.

भारतीय नागरिक

महिला उम्मीदवार

1300+जीएसटी

2.

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी

1300+जीएसटी

3.

सामान्य वर्ग

2600+जीएसटी

4.

देरी शुल्क आवेदन पत्र के साथ

500

भारत से बाहर परीक्षा केंद्र (सार्क देश)

1.

विदेशी नागरिक

सभी उम्मीदवार

यूएसडी 160+जीएसटी

2.

देरी शुल्क

यूएसडी 80

भारत से बाहर परीक्षा केंद्र (नॉन सार्क देश)

1.

विदेशी नागरिक

सभी उम्मीदवार

यूएसडी 300+जीएसटी

2.

देरी शुल्क

यूएसडी 80

विदेश में परीक्षा केंद्र

1.

भारतीय नागरिक

सभी भारतीय नागरिक

यूएसडी 160+जीएसटी

2.

 

विदेशी

सार्क देशों से उम्मीदवार

यूएसडी 160+जीएसटी

3.

नॉन सार्क देशों से उम्मीदवार

यूएसडी 300+जीएसटी

Scroll left or right to view full table

परीक्षा केंद्र 2018:

क्रमश संख्या

परीक्षा केंद्र

राज्य

1.

आईआईटी मुंबई क्षेत्र

गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान

2.

आईआईटी दिल्ली

दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश

3.

आईआईटी गुवाहटी

अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मणिपुर, मेघालय, पश्चिम बंगाल

4.

आईआईटी कानपुर

मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश

5.

आईआईटी खड़गपुर

अंडमान और निकोबार द्वीप, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल

6.

आईआईटी मद्रास

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु

7.

आईआईटी रुड़की

चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश

Scroll left or right to view full table

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 का प्रारूपः

आईआईटी (IIT) कानपुर इस परीक्षा के प्रारूप में कुछ बदलाव कर सकता है। उम्मीदवार परीक्षा से पहले प्रारूप को देख अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। पेपर के प्रारूप में अंकन स्कीम, प्रश्नों की संख्या आदि शामिल है।

पिछले साल के परीक्षा प्रारूप के अनुसार-

  • जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है।
  • परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होगी।
  • पेपर 1 और पेपर 2 में तीन अनुभाग होते हैं- भौतिक, रसायन और गणित।

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 पाठ्यक्रमः

क्रमश संख्या

विषय

टॉपिक

1.

भौतिक विज्ञान

यांत्रिकी

सामान्य

बिजली और चुंबकत्व

थर्मल भौतिकी

प्रकाशिकी

आधुनिक भौतिकी

2.

रसायन विज्ञान

कार्बनिक रसायन

अकार्बनिक रसायन शास्त्र

भौतिक रसायन

3.

गणित

बीजगणित

समाकलन गणित

विश्लेषणात्मक ज्यामिति

त्रिकोणमिति

अंतर कलन

वैक्टर

Scroll left or right to view full table

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) सैंपल पेपर 2018:

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के सैंपल पेपर परीक्षा पत्र की तरह होते हैं। यह सैंपल पेपर पिछले साल के प्रश्न पत्र हैं। उम्मीदवार इन सैंपल पेपरों से प्रयास करके अच्छे स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) प्रवेश पत्र 2018:

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.jeeadv.ac.in) से डाउनलोड कर सकेंगें। प्रवेश पत्र मई के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में अपना प्रवेश पत्र ले जाना ना भूलें।

  • प्रवेश डाउनलोड के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि, फोन नंबर और ईमेल आईडी से संबंधित जानकारी भरकर आपका प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

प्रवेश पत्र में क्या जरूरी होता हैः

  • उम्मीदवार का नाम और फोटो
  • अनुसूची और पेपर का समय
  • माता-पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • श्रेणी
  • लिंग
  • प्रश्न पत्र भाषा
  • क्षेत्र
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परिणाम 2018:

परीक्षा परिणाम अगले साल जून के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइट (www.jeeadv.ac.in) से अपना परिणाम देख सकेंगे।

पिछले साल की जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) कटऑफः

क्रमश संख्या

संस्थान

रैंक

2014

2015

2016

1.

आईआईटी मुंबई

2776

2637

4880

2.

आईआईटी इंदौर

4446

4250

7732

3.

आईआईटी दिल्ली

4669

4706

5431

4.

आईआईटी रोपर

4152

4900

7372

5.

आईआईटी मद्रास

4656

4950

5319

6.

आईआईटी कानपुर

5162

4973

7469

7.

आईआईटी जोधपुर

5342

5862

6844

8.

आईआईटी हैदराबाद

5342

5862

6844

9.

आईआईटी मंडी

5146

6313

7124

10.

आईआईटी खड़गपुर

6107

6449

6312

11.

आईआईटी गुवाहटी

6578

6859

8000

12.

आईआईटी पटना

6190

6949

8891

13.

आईआईटी गांधीनगर

6299

7024

6869

14

आईआईटी तिरुपति

-

7197

8536

15.

आईआईटी रुड़की

6575

7220

7531

16.

आईआईटी पलक्कड़

-

7330

8648

17.

आईआईटी भुवनेश्वर

6423

7352

8482

18.

आईआईटी बीएचयू

7015

7484

9805

19.

आईएसएम धनबाद

7144

8118

9530

Scroll left or right to view full table

काउंसलिंग 2018:

जेईई एडवांस्ड 2018 की काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (Joint Seat Allocation Authority) द्वारा आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया 7 चरण में आईआईट के बी.टेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए रखी जाती है। काउंसलिंग और सीटों का आवंटन प्रक्रिया जून से जुलाई 2018 तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार को जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर आईआईटी के संस्थानों में दाखिला मिलेगा।

इसमें शामिल हैं ये चरणः

  • ऑनलाइन पंजीकरण।
  • ऑनलाइन भरना।
  • ऑनलाइन सीट आवंटन।
  • ऑनलाइन सीट स्वीकृति।
  • सीट पक्की करने के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान।
  • दस्तावेज सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग केंद्र में मौजूद होना।

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों को 23 आईआईटी संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें आईएसएम धनबाद संस्थान भी शामिल है। यह 23 आईआईटी संस्थान करीब 10,572 बी.टेक कार्यक्रम के लिए सीटें प्रदान करेंगे।

FAQs

प्रश्न 1. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे आयोजित की जाएगी?

उत्तर. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 2. 2018 परीक्षा के प्रारूप में क्या बदलाव किए जाएंगे?

उत्तर. हां, कुछ परिवर्तन किए जा सकते हैं। आगे की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

प्रश्न 3. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा का परिणाम कब जारी होगा?

उत्तर. परीक्षा परिणाम अगले साल जून के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइट (www.jeeadv.ac.in) से अपना परिणाम देख सकेंगे।

प्रश्न 4. यह परीक्षा ऑनलाइन होने से उम्मीदवारों को क्या फायदा मिलेगा?

उत्तर. उम्मीदवार आसानी से अपनी गलत उत्तर को ठीक कर सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा समय की बचत और परिणाम आने में देरी नहीं होगी।

प्रश्न 5. क्या ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड मुश्किल होगा या नहीं?

उत्तर. हां, ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आईआईटी (IIT) कानपुर मॉक टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों के लिए जारी कर सकती है।

IIT JEE Advanced Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments