यूपीएससी ने आईईएस (IES) और आईएसएस (ISS)परीक्षा के पंजीकरण किए शुरू, 46 पदों पर होगी नियुक्ति

Last Modified: 18 Sep 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission) आयोग ने इंडियन भारतीय आर्थिक सेवा (IES)/ भारतीय सांख्यिकीय सेवा (ISS) परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफेकेशन जारी किया है। इन परीक्षाओं के जरिए 46 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आईईएस (Indian Economics Service) और आईएसएस (Indian Statistical Service) के लिए आवेदन पत्र जारी किए जा चुके हैं। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष आयु होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है।

ऐसे करें आवेदन-

  • इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in से आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए साइट पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार को आवश्यक विवरण देने चाहिए।
  • आवेदन पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में उपलब्ध है।, लेकिन केवल अंग्रेजी भाषा में भरा जा सकता है। 

आवेदन शुल्क-

उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से अथवा भारतीय स्टेट बैंक चालान के माध्यम से नकद अथवा क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

पदों की संख्या-

भारतीय आर्थिक सेवा (IES)- 14

भारतीय सांख्यिकीय सेवा(ISS)- 32

योग्यता-

भारतीय आर्थिक सेवा के लिए उम्मीदवारों के पासव अर्थशास्त्र / व्यावहारिक अर्थशास्त्र / व्यवसाय अर्थशास्त्र / अर्थमिति में पीजी डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।

और भारतीय सांख्यिकीय सेवा के लिए उम्मीदवार के पास सांख्यिकीय/ गणितीय सांख्यिकी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

सेलेक्शन प्रक्रिया-

यूपीएससी की यह परीक्षा दो फेस में होगी। इसमें लिखित और वाइवा शामिल है। परीक्षा में इन विषयों से संबंधित लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है।

भारतीय आर्थिक सेवा-

 

 

 

जनरल अंग्रेजी

100

3 घंटे

जनरल स्टडी

100

3 घंटे

जनरल अर्थशास्त्र-I

200

3 घंटे

जनरल अर्थशास्त्र-II

200

3 घंटे

जनरल अर्थशास्त्र-III

200

3 घंटे

भारतीय अर्थशास्त्र

200

3 घंटे

Scroll left or right to view full table

भारतीय सांख्यिकीय सेवा-

विषय

अंक

समय

जनरल अंग्रेजी

100

3 घंटे

जनरल स्टडी

100

3 घंटे

सांख्यिकी-I

200

2घंटे

सांख्यिकी-II

200

2घंटे

सांख्यिकी-III

200

3 घंटे

सांख्यिकी-IV

200

3 घंटे

Scroll left or right to view full table

परीक्षा में प्रश्न पत्र में केवल अंग्रेजी में प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा केंद्र-

अहमदाबाद

जयपुर

इलाहाबाद

जम्मू

बेंगलुरु

कोलकाता

भोपाल

लखनऊ

चंडीगढ़

मुंबई

चेन्नई

पटना

शिलॉग

दिल्ली

शिमला

हैदराबाद

तिरुवनंतपुरम

दिसपुर

कटक

 

Scroll left or right to view full table

कैंडिडेट्स इस लिंक http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notice-IES-ISS-Exam-2018-Engl.pdf पर जाकर अन्य जानकारी के बारे में प्राप्त कर सकते हैं।

Read This News In English

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments