यूपीएससी ने निकाली 27 पदों परवैकेंसी, मिलेगा असिस्टेंड कमिश्नर बनने का मौका
यूपीएससी आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों में 27 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इनमें असिस्टेंट कमिश्नर (क्रॉप), वैज्ञानिक बी (मैकेनिकल), जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, एरोनॉटिकल ऑफिसर और असिस्टेंट केमिस्टआदि पद शामिल हैं। पदों के अनुसार सबकी शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।
कैडिडेट्स को इन पदों की भर्ती परीक्षा देने के लिए 15 फरवरी से पहले आवेदन करना होगा। इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट www.upsconline.nic.inपर जाकर पद के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं इन सरकारी पदों के विवरण के बारे में...
कुल पदों की संख्या- 27
पदों का विवरणः-
- असिस्टेंट कमिश्नर (क्रॉप)- 1
- वैज्ञानिक ‘B’ (मैकेनिकल)- 2
- जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर- 2
- एरोनॉटिकल ऑफिसर- 12
- असिस्टेंट केमिस्ट- 11
वेतनः
असिस्टेंट कमिश्नर (क्रॉप) पे स्केल- 15600-39100/-
वैज्ञानिक ‘B’ (मैकेनिकल) पे स्केल- 56100-177500/-
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर पे स्केल- 9300-34800/-
एरोनॉटिकल ऑफिसर पे स्केल- 56100-177500/-
असिस्टेंट केमिस्ट पे स्केल- 47600-151100/-
शैक्षणिक योग्यता:इस लिंक http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Advt_02_2018_Engl.pdf पर क्लिक करके पदानुसार योग्यता का पता कर सकते हैं।
अधिकतम आयु सीमा(पदानुसार):
- असिस्टेंट कमिश्नर (क्रॉप)- 40 वर्ष
- वैज्ञानिक ‘B’ (मैकेनिकल)- 35 वर्ष
- जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर- 30 वर्ष
- एरोनॉटिकल ऑफिसर- 35 वर्ष
- असिस्टेंट केमिस्ट- 30 वर्ष
अन्य कैटेगरी को लेकर आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
चयन प्रक्रियाः
कैंडिडेट्स को भर्तीपरीक्षावसाक्षात्कारके आधार पर इन पदों पर नियुक्त किया जाएगा। पहले चरण के बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा। आखिर में फाइनल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी।
अंतिम तिथिः 15 फरवरी2018
आवेदन प्रक्रियाः
कैंडिडेट्स यहां से https://upsconline.nic.in/ विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ध्यान रहें:एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्कः
कैटेगरी |
शुल्क |
जनरल/ओबीसी |
25 |
एससी/एसटी/पीएच/महिला |
निःशुल्क |
Scroll left or right to view full table
पूरी जानकारीः
योग्यता, आयु सीमा, शुल्क इत्यादि सभी जानकरियों से संबंधितइस लिंक http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Advt_02_2018_Engl.pdfपरक्लिककरपता कर सकते हैं और दिएहुएदिशा-निर्देशोंकेअनुसारसावधानीपूर्वकऑनलाइनआवेदनप्रक्रियापूरीकर सकते हैं।
0 Comments