यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS II) 2017 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित, करें डाउनलोड
संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस (UPSC Combined Defence Services II) 2017 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार यूपीएससी आयोग की आधिकारिक वेबसाइटwww.upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) परीक्षा भारतीय सेना (Indian Military), नौसेना (Indian Naval) और वायु सेना (Air Force) अकादमी में पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। सीडीएस (CDS) परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है। जानिए सीडीएस II 2017 परीक्षा के परिणाम के बारे में...
ऐसे करें यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS II)परीक्षा का परिणाम-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS II) 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन करके परिणाम डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
इस खबर के अनुसार, आयोग के द्वारा आयोजित की गई सीडीएस (II) 2017 परीक्षा में 192 योग्य कैंडिडेट्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की गई है।
सीडीएस (II) 2017 वैकेंसी-
- भारतीय सैन्य अकादमी के लिए 100 जिसमें से 13 वैकेंसी एनसीसीसी सर्टिफिकेट धारकों लिए आरक्षित है।
- नौसेना अकादमी के लिए 45 जसमें से 6 वैकेंसी एनसीसीसी धारकों के लिए रिजर्व है।
- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद के लिए 32 वैकेंसी है।
कैंडिडेट्स के सीडीएस (II) 2017 मार्क्स वेबसाइट पर ओटीए ट्रेनिंग के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
सीडीएस (II) 2017 मेरिट लिस्ट-
यूपीएससी सीडीएस (II) 2017 परीक्षा में 192 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। यह लिखित परीक्षा नवंबर 2017 में आयोजित की गई थी। रक्षा मंत्रालय द्वारा एसएसबी इंटरव्यू का भी आयोजन किया गया था।
- भारतीय सैन्य अकादमी देहरादूनके लिए- 103 कैंडिडेट्स
- नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल के लिए- 69 कैंडिडेट्स
- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद के लिए- 20 कैंडिडेट्स
भारतीय सैन्य अकादमी में विवेक थारकोटी और देबासिस सारंगी ने नौसेना और नायु सेना अकादमी में टॉप किया है।
0 Comments