एसएससी (SSC) ने घोषित किए 2017 पेपर II SI, CAPF, CISF के परिणाम, देखें यहां

Last Modified: 18 Sep 2024

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। 2017 में आयोजित की गई परीक्षा एसआई (Sub Inspectors), सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) और सीएपीएफ (Central Armed Police Forces) पेपर II के नतीजे उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। मेडिकल परीक्षा के लिए कुल 6,660 योग्य उम्मीदवारों को चुना गया है। केवल चयनित अभ्यर्थी ही मेडिकल परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

पहला पेपर  1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था। और इसके नतीजे 6 सितंबर को घोषत किए गए थे। इसके अलावा दूसरा पेपर 15 दिसबंर को आयोजित किया था।

ऐसे देखें परिणामः

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।  
  • होमपेज पर एसआई (SI), सीएपीएफ (CAPFs) और सीआईएसएफ (CISF) पेपर II 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
  • महिला और पुरुष की परिणाम सूची अलग-अलग दी गई है।
  • उम्मीदवार परिणाम डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं।

पेपर I एवं पेपर II कट ऑफः

पुरुष श्रेणी-

क्र. स.

सामान्य

पूर्व सैनिक

ओबीसी

एससी

एसटी

1.

293.50

204.00

271.75

217.50

230

Scroll left or right to view full table

महिला श्रेणी-

क्र. स.

सामान्य

ओबीसी

एससी

एसटी

1.

264.75

192.00

161.00

140.50

Scroll left or right to view full table

पदों की कुल संख्या- 2,221

पदों का विवरणः

  1. दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक/पुरुष: 616
  2. दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक/महिला: 256
  3. सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (जीडी)/पुरुष: 697
  4. सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (जीडी)/महिला: 89
  5. सीआईएसएफ में एएसआई (कार्यकारी)/पुरुष: 507
  6. सीआईएसएफ में एएसआई (कार्यकारी)/महिला: 56

दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आदि पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परिणाम और कट ऑफ की सूची जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में दिए गए हैं, वो मेडिकल परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

Know more about SSC SI CAPF Exam.

0 Comments