
एसएससी एमटीएस 2016-17 परीक्षा का अंतिम परिणाम इस दिन किया जाएगा जारी
एसएससीआयोगके द्वारा एमटीएस (Multi-Tasking Staff) 2016 परीक्षा के अंतिम नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे।सभी अभ्यर्थी अपना एसएससी एमटीएस (SSC MTS) का परिणाम वेबासाइट www.ssc.nic.in पर जाकर 27 अप्रैल को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार परिणाम देख पाएंगे, जो परीक्षा में उत्तीर्ण हुए होंगे। मल्टी टास्किंग नॉन-टेक्निकल स्टाफ के पेपर 1 के बाद पेपर 2 का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। पेपर 2 का अंतिम परिणाम 27 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
ऐसे देखें अपना परिणाम-
- सबसे पहले वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘मल्टी टास्किंग नॉन-टेक्निकल स्टाफ परिणाम 2016’ के लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर परिणाम सूची खुल जाएगी।
- केवल योग्य उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में दिए जाएंगे।
- आखिर में लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
चयनित प्रक्रिया-
- पेपर 1 में सेलेक्ट होने के बाद ही पेपर 2 के लिए उम्मीदवार योग्य होते हैं।
- अभ्यर्थी को अंतिम रिजल्ट में पास होने के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।
पे-स्केल
जिन उम्मीदवारों को इस पद के लिए चुना जाएगा उनकीसैलरी ग्रेड पे 1800 रु. के साथ 5200 से 20,200 के बीच होगी।
परीक्षा टाइम टेबल-
एसएससी (Staff Selection Commission) आयोग ने एमटीएस पोस्ट के लिए पेपर 1 की परीक्षा 16 सितंबर से 31 अक्टूबर 2017 तक आयोजित की थी और कंप्यूटर आधारित परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी 2018 को घोषित किए थे। आगे एमटीएस पेपर 2 की परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें 1,43,657 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब इसके परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
पेपर लीक-
पहले एमटीएस परीक्षा 20 अप्रैल, 14 मई, 28 मई, 5 जून और 11 जून को आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी लीक होने की खबर से परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी।
महत्वपूर्ण तारीख-
पेपर 1 |
16 सितंबर से 31 अक्टूबर 2017 |
परिणाम |
15 जनवरी 2018 |
पेपर 2 |
28 जनवरी 2018 |
परिणाम |
27 अप्रैल 2018 |
Scroll left or right to view full table
0 Comments