अब एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2018 परीक्षा के लिए 27 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Last Modified: 16 Sep 2024

एसएससी 2018 सीएचएसएल (Staff Selection Commission CHSL) (10+2) परीक्षा की आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब सीएचएसएल (Combined Higher Secondary Level) 2018 परीक्षा के लिए आवेदन 27 दिसंबर तक कर सकते हैं। एसएससी (SSC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीयर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 4 से 26 मार्च और टीयर-3 परीक्षा 8 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। 

कैसे करें आवेदनः

  • अभ्यर्थी एसएससी (SSC) की वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाएं।
  • आवेदन पत्र पर क्लिक करने के बाद उसमें आवश्यक सूचना को भरें।
  • आखिर में आवेदन पत्र को जमा कर दें।
  • इसका प्रिंटआउट लेना ना भूलें।  

आवेदन शुल्कः

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रु. है।
  • महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्तियों और पूर्व सैनिक आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क रखा गया है।

पात्रता (Eligibility):

  • उम्मीदवार की 12वीं पास किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या संस्थान से होनी चाहिए।

वेतनमान (Pay Scale):

  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (Lower Division Clerk/Junior Secretariat Assistant): 5,200-20,200 रु., ग्रेड पे 1900 रु.
  • डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (Postal Assistant/Sorting Assistant): 1500-20200, ग्रेड पे 2400 रु.
  • तथ्य दाखिला प्रचालक (Data Entry Operator): 5,200-20200 रु., ग्रेड पे 2,400 रु.

पेपर का प्रारुप (Pattern):

सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा तीन चरण टीयर-1, 2 और 3 में आयोजित कराई जाती है।

संपूर्ण जानकारी

टीयर-1

टीयर-2

टीयर-3

प्रश्नों की संख्या

100

200-250

-

पाठ्यक्रम

अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धि, मात्रात्मक योग्यता (बुनियादी अंकगणित कौशल) और सामान्य जागरूकता

वर्णनात्मक पेपर

कौशल परीक्षण

समय

80 मिनट

1 घंटा

-

Scroll left or right to view full table

रिक्तियां विवरण (Vacancy Details):

  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (Lower Division Clerk/Junior Secretariat Assistant): 898
  • डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (Postal Assistant/Sorting Assistant): 2,359
  • तथ्य दाखिला प्रचालक (Data Entry Operator): 2
  • ग्रेड 'ए' के साथ दिनांक प्रविष्टि ऑपरेटर (डीईओ) (Date Entry Operator with Grade A): शून्य

महत्वपूर्ण तारीखः

  • कंप्यूटर माध्यम पेपर 1- 4 से 26 मार्च 2018
  • वर्णनात्मक पेपर- 8 जुलाई 2018

Read this article in english

0 Comments