एसबीआई एसओ (SBI SO) 2018- वेल्थ मैनेजमेंट ऑफिसर का इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें

Last Modified: 10 Oct 2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वेल्थ मैनेजमेंट ऑफिसर पोस्ट हेतु इंटरव्यू की अनुसूची जारी कर दी है। योग्य उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एसबीआई के अधिकारी विशेषकर वेल्थ मैनेजमेंट (SCO- WM) 2018 पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर 5 साल के लिए की जाएगी। वेल्थ मैनेजमेंट पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 18 जून 2018 थी।

एसबीआई एसओ (Specialist Cadre Officers) के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 18 जुलाई को आयोजित की जा रही है। कैंडिडेट्स को इंटरव्यू सेंटर पर 9 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। उम्मीदवार पोस्ट से संबंधित अन्य जानकारी यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे देख सकते हैं इंटरव्यू शेड्यूल-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाएं।
  • होमपेज पर नीचे दिए गए करंट ओपनिंग टैब पर क्लिक करें।
  • एसबीआई वेल्थ मैनेजमेंट इंटरव्यू शेड्यूल पर क्लिक करें।
  • आप अपना इंटरव्यू का टाइम टेबल देख सकते हैं।

या

कैंडिडेट इस नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे इंटरव्यू का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं-

(https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/1530688356531_INTERVIEW_SCHEDULE.pdf)

महत्वपूर्ण तारीखें:

आवेदन प्रक्रिया

8/06/2018

अंतिम तारीख

18/06/2018

इंटरव्यू

18 जुलाई 2018 ( सुबह 9 बजे)

Scroll left or right to view full table

कॉन्ट्रैक्ट पोस्ट के लिए-

पद क नाम

फुल टाइम/ कॉन्टैक्चुअल

जनरल

कुल

          आयु

केंद्रीय रिसर्च टीम- म्युचुअल फंड रिसर्च एनालिस्ट

कॉन्टैक्चुअल

01

01

न्यूनतम

 

30

अधिकतम

 

45

केंद्रीय रिसर्च टीम- फिक्स इनकम रिसर्च एनालिस्ट

कॉन्टैक्चुअल

01

01

30

 

45

केंद्रीय रिसर्च टीम-इक्विटी, पीएमएस और डेरिवेटिव्स रिसर्च  

कॉन्टैक्चुअल

01

01

30

45

Scroll left or right to view full table

योग्यता-

पोस्ट

शैक्षिक योग्यता

अनुभव

लोकेशन

सैलरी

केंद्रीय रिसर्च टीम- म्युचुअल फंड रिसर्च एनालिस्ट  

एमबीए/ पीजीडीएम

5 साल

मुंबई

नेगोशिएबल

केंद्रीय रिसर्च टीम- फिक्स इनकम रिसर्च एनालिस्ट

एमबीए/ पीजीडीएम

5 साल

मुंबई

नेगोशिएबल

केंद्रीय रिसर्च टीम- फिक्स इनकम रिसर्च एनालिस्ट

एमबीए/ पीजीडीएम

5 साल

मुंबई

नेगोशिएबल

Scroll left or right to view full table

सैलरी-

पद क नाम

फुल टाइम/ कॉन्टैक्चुअल

सीटीसी

केंद्रीय रिसर्च टीम- म्युचुअल फंड रिसर्च एनालिस्ट

कॉन्टैक्चुअल

नेगोशिएबल

केंद्रीय रिसर्च टीम- फिक्स इनकम रिसर्च एनालिस्ट

कॉन्टैक्चुअल

नेगोशिएबल

केंद्रीय रिसर्च टीम-इक्विटी, पीएमएस और डेरिवेटिव्स रिसर्च

कॉन्टैक्चुअल

नेगोशिएबल

Scroll left or right to view full table

एसबीआई एसओ Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments