जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा विश्लेषण, 29 मई को उत्तर कुंजी होगी जारी

Last Modified: 26 Apr 2024

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा 20 मई को आयोजित की जा चुकी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा का दो सेशन में आयोजन किया था। यह परीक्षा दो सेशन में पेपर- 1 सुबह 9 से 12 बजे तक और पेपर- 2 दिन 2 बजे से 5 तक रखी गई थी।

देशभर में इस ऑनलाइन मोड परीक्षा में 1,66,204 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। जेईई एडवांस्ड(JEE Advanced) उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जल्द जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी 29 मई को जारी की जा सकती है।

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 उत्तर कुंजी-

कैंडिडेट्स की ओएमआर शीट 25 को जारी की जाएगी, जिसके बाद आधिकारिक उत्तर कुंजी रिलीज होगी। कैंडिडेट्स ओमआर शीट को लेकर आपत्तिदर्ज करा सकेंगे। आपत्ति आवेदन के लिए अंतिम तारीख 30 मई होगी।

विश्लेषण-

अधिकतर स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड परीक्षा कठिन लगी है। उनका कहना है कि इस परीक्षा में स्कोरिंग करना कम है। आईआईटी अकादमी के एमडी विनय कुमार ने बताया कि अबकी बार पेपर स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल रहा है।

पेपर 2-

  • स्टूडेंट्स को पेपर 2 में फिजिक्स, केमेस्ट्री आसान और मैथ्य विषय से संबंधित प्रश्न मुश्किल लगे हैं। तीनों अनुभागों की तुलना की जाए तो सबसे ज्यादा गणित सेक्शन कठिन रहा है।
  • इस पेपर 2 में प्रश्नों की संख्या 54 पिछले साल कीतरह वही रखी गई है, लेकिन अंक 183 से 180 कर दिए गए हैं।
  • पेपर 2 को पेपर 1 से तुलना करने पर अधिक कठिन बताया गया है।

पिछले साल के पेपर से तुलना-

  • पिछले साल (2017)मिलान प्रकार के प्रश्न तीन कॉलम में दिए गए थे, जो अबकी बार दो कॉलम में है।
  • एक पेपर के कुल अंकों को 183 से 180 कर दिया गया है।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी।

पेपर-1

  • इस पेपर में फिजिक्स सबसे कठिन था।
  • इसमें कुल 54 प्रश्न पूछे गए थे।
  • इस पेपर की समय सीमा 3 घंटे थी।

[subscribe]

कैंडिडेट्स इन इंस्टीट्यूट में दाखिला ले सकते हैं-

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉज- खड़गपुर
  2. आईआईटी- बॉम्बे
  3. आईआईटी- कानपुर
  4. आईआईटी- मद्रास
  5. आईआईटी- दिल्ली
  6. आईआईटी- गुवाहटी
  7. आईआईटी- रूड़की
  8. आईआईटी- रोपर
  9. आईआईटी- भुवनेश्वर
  10. आईआईटी- गांधीनगर
  11. आईआईटी- हैदराबाद
  12. आईआईटी- जोधपुर
  13. आईआईटी- पटना
  14. आईआईटी- इंदौर
  15. आईआईटी- मंडी
  16. आईआईटी- वाराणसी 
  17. आईआईटी-पलक्कड़
  18. आईआईटी- तिरुपति
  19. आईआईटी आईएसएम- धनबाद
  20. आईआईटी- भिलाई
  21. आईआईटी- जम्मू
  22. आईआईटी- गोवा
  23. आईआईटी- धारवाड़
  24. आईआईएसईआर- भोपाल
  25. आईआईएसईआर- कोलकाता
  26. आईआईएसईआर- पुणे
  27. आईआईएसईआर- मोहाली
  28. आईआईएसईआर- तिरुवनंतपुरम
  29. आईआईएसईआर- तिरुपति
  30. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी-विशाखापत्तनम
  31. आरजीआईपीटी- राय बरेली
  32. आईआईएसटी- तिरुवनंतपुरम

Click Here To Read This News In English

IIT JEE Advanced Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments