जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018- परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी, कराएं आपत्ति दर्ज
आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड (Joint Entrance Examination Advanced) 2018 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी। स्टूडेंट्स पेपर 1, 2 के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी डाउनलोड करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्रश्न पत्र 22 मई को पहले ही जारी किए जा चुके थे। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 30 मई शाम 5 बजे तक है।
जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की गई थी। आईआईटी और आईएसएम धनबाद में इस परीक्षा के जरिए दाखिला दिया जाता है।
जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 की उत्तर कुंजी -
- सबसे पहले जेईई एडवांस्ड वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर पेपर 1/ पेपर 2 के लिंक पर क्लिक करें।
- प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी दोनों पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेंगे।
- कैंडिडेट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
- आपत्ति दर्ज जमा कराने के लिए जेईई एडवांस्ड वेबसाइट पर फिर से जाएं।
- कैंडिडेट के पोर्टल लिंक पर क्लिक करके और लॉग इन करें।
- आखिर में आपत्ति जमा कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा के रिजल्ट 10 जून को घोषित किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट के पोर्टल से ऑल इंडिया रैंक देख सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 के बारे में -
जेईई (JEE) की प्रवेश परीक्षा बैचलर इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए होती है। ये कोर्सेस आईआईटी (IIT) द्वारा पूरे भारत भर में पेश किए जाते हैं। यह प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराई जाती है। 2018 में अबकी बार परीक्षा आईआईटी (IIT) कानपुर के द्वारा 20 मई को 573 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। पेपर 1 में 1,57,496 और पेपर 2 में 1,55,091 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था।
0 Comments