
डीयू (Delhi University) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स की दाखिले की तारीखें जारी कर दी है। अगले महीने से सीबीएसई, आईएससी के रिजल्ट के बाद एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने वेबसाइट पर नया फीचर शामिल किया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑनलाइनएप्लीकेशन प्रोसेस 2018-19 में बदलाव किए गए हैं।
छात्र यूजी कोर्सेज में दाखिला मेरिट लिस्ट के साथ-साथ प्रवेश-आधारित पाठ्यक्रमों के आधार पर करा सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा सीबीएसई से पास की होगी, उनके अंक रोल नंबर और अन्य डिटेल डालने पर अपने आप अपलोड हो जाएंगे।
इसके अलावा डीयू ने 5 साल का जर्नलिज्म नया कोर्स शुरू किया है। अब से इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सपोर्ट कैटेगरी में दाखिला लेने के लिए स्टूटेंस को तीन सबसे सर्वोत्तम सर्टिफिकेट सबमिट करने होंगे। तीनों सर्टिफिकेट अलग-अलग अपोलड करने होंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दाखिले से पहले प्री-एडमिशन ओरिएंटेशन प्रोग्राम 27 अप्रैल से आयोजित किया है। इस ओरिएंटेसन प्रोग्राम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दाखिला प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। अंडरग्रेजुएट कोर्स 2018-19 प्रोग्राम के लिए कॉन्फ्रेंस सेंटर, गेट नंबर 4 के पास नॉर्थ कैंपस में व्यवस्था की गई है। यह प्री-प्रोगाम 27 से 28 अप्रैल दो दिन आयोजन किया जाएगा।
इस दो दिन के प्री-एडमिशन ओरिएंटेशन में स्टूडेट्स और पेरेंट्स को शिक्षित किया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तरुण दास का कहना है कि नए फीचर को इस साल शामिल किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर यूजी एडमिशन-
रजिस्ट्रेशन शुरू |
मई 2018 |
अंतिम तारीख |
मई 2018 |
परीक्षा तिथि |
जून 2018 |
परिणाम |
जुलाई 2018 |
स्नातक पाठ्यक्रम के लिए अगले महीने से प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मेरिट लिस्ट के आधार पर यूजी एडमिशन-
रजिस्ट्रेशन शुरू |
जून 2018 |
अंतिम तारीख |
जून 2018 |
क्लास शुरू |
जुलाई 2018 |
एडमिशन |
अगस्त 2018 |
प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर यूजी एडमिशन किए जाएंगे।