
सीटीईटी (CTET) 2018 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, 27 अगस्त से पहले करें आवेदन
सीबीएसई ने सीटेट (Central Teacher Eligibility Test) 2018 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी कक्षा पहली से आठवीं के टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य कैंडिडेट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई क र सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2018 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 27 अगस्त 2018 है। कैंडिडेट्स आवेदन फीस 30 अगस्त तक कर सकते हैं।
सीटीईटी (CTET) 2018 परीक्षा देशभर के 92 शहरों में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे ज्यादा स्कोर प्राप्त करने में सफल होंगे, वो टीईटी में पास होंगे। अन्य कैटेगरी एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सीटेट योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता इसके परिणाम घोषित होने से लेकर 7 साल तक रहेगी।
पेपर 2- सुबह 9:30 से 12 बजे तक
पेपर 1- दोपहर 2 से 4:30 बजे तक
परीक्षा पैटर्न-
पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5वीं के टीचर बनना चाहते हैं।
पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8वीं के टीचर बनना चाहते हैं।
ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं।
- होमेपेज पर ‘सीटेट पंजीकरण लिंक’ पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर पंजीकरण करने के बाद आवेदन करें।
- स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आखिर में डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या चालान से फीस का भुगतान कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन फीस-
कैटेगरी |
पेपर 1 |
पेपर 2 |
पेपर 1 एवं 2 |
जनरल/ ओबीसी |
700 रु. |
700 रु. |
1200 रु. |
एससी/ एसटी |
350 रु. |
350 रु. |
600 रु. |
Scroll left or right to view full table
- पेपर 1- उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा पहली से 5वीं की टीचर बनना चाहते हैं।
- पेपर 2- उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6वीं से 8वीं की टीचर बनना चाहते हैं।
सीटीईटी (CTET) के बारे में-
सीटेट (CTET) परीक्षा केंद्रीय सरकारी स्कूलों (केवीएस, एनवीएस, केंद्रीय तिब्बती स्कूलों) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। एनसीटी के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीयू, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और दिल्ली के स्कूल होने चाहिए। कैंडिडेट इस परीक्षा के द्वारा प्राइवेट स्कूल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments