क्लैट (CLAT) 2018 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण
क्लैट (Common Law Admission Test) 2018 परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट (clat.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। क्लैट (CLAT) परीक्षा आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 है।
परीक्षा में कुल 200 प्रश्न अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामयिक, प्राथमिक गणित और कानूनी योग्यता के आधार पर पूछे जाते हैं। परीक्षा 13 मई को आयोजित की जाएगी।
क्लैट 2018 कैसे करें आवेदनः
- सबसे पहले वेबसाइट (clat.ac.in) पर जाएं।
- होमपेज पर क्लैट ‘CLAT 2018’ लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी को भरें।
- इसके बाद आवेदन पत्र को जमा कर दें।
- बाद में इसका प्रिंटआउट संभालकर रख लें।
क्लैट 2018 आवेदन शुल्कः
उम्मीदवार श्रेणी |
शुल्क |
सामान्य, ओबीसी और अन्य वर्ग |
4000 |
एससी/एसटी |
3500 |
Scroll left or right to view full table
क्लैट 2018 महत्वपूर्ण तारीखें:
पंजीकरण प्रारंभ |
1 जनवरी |
अंतिम तारीख |
31 मार्च |
ऑनलाइन भुगतान |
1 जनवरी से 31 मार्च |
चालान भुगतान |
1 जनवरी से 31 मार्च |
प्रवेश पत्र |
20 अप्रैल |
क्लैट परीक्षा |
13 मई |
Scroll left or right to view full table
योग्यताः
- स्नातक पाठ्यक्रम के आवेदन के लिए 12वीं में 45 प्रतिशत अकं होने चाहिए। इसके अलावा एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग
- के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।
- स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के एलएलबी (LLB) डिग्री में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। एससी/एसटी (SC/ST) अभ्यर्थी के 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
अबकी बार एनयूएएलएस (NUALS), कोच्चि के द्वारा लॉ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। क्लैट परीक्षा के जरिए 19 कानून विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश मिलता है।
0 Comments