बीएसएनएल ने जारी किया जेएओ (Junior Accounts Officer) का परिणाम, 996 पदों पर होगी भर्ती
बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने जूनियर अकाउंट ऑफिसर का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://externalbsnlexam.com/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बीएसएनएल (BSNL) ने यह लिखित परीक्षा पिछले साल नवंबर 2017 में आयोजित की थी। आइए आपको बताते हैं कैसे चेक करें परिणाम-
स्टेप्स -
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://externalbsnlexam.com/ पर जाएं।
- होमपेज पर ‘जूनियर अकाउंट ऑफिसर ऑनलाइन रिजल्ट शीट’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड/ जन्मतिथि, कैप्चा कोड और लॉग इन करें।
- आखिर में अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
इस नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे परिणाम डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार अपना परिणाम 30 अप्रैल तक प्राप्त कर सकते हैं।
http://externalbsnlexam.com/drjaoaug17/resda_apr18/login.php?appid=77e563b4d16bdd86a6f6bf34c161c900
यहां होंगी भर्तियां -
- अंडमान निकोबार- 13
- आंध्र प्रदेश- 72
- असम- 32
- बिहार- 22
- छत्तीसगढ़- 19
- चेन्नई टेलिकॉम डिस्ट्रिक- 23
- गुजरात- 71
- हरियाणा- 36
- हिमाचल प्रदेश- 18
- जम्मू-कश्मीर-16
- झारखंड- 11
- कर्नाटक- 62
- केरल- 41
- कोलकात टेलिकॉम डिस्ट्रिक्ट- 08
- मध्य प्रदेश- 38
- महाराष्ट्र- 135
- नॉर्थ ईस्ट I- 14
- नॉर्थ ईस्ट II- 05
- नॉर्दन टेलिकॉम रीजन-16
- ओडिशा- 20
- पंजाब- 61
- राजस्थान 46
- तमिल नाडु- 34
- तेलांगना-19
- उत्तर प्रदेश- 65
- उत्तर प्रदेश- 41
- उत्तराखंड - 11
- पश्चिम बंगाल- 56
बीएसएनएल जेएओ (BSNL JAO) 2017 -
- बीएसएनएल ने ऑनलाइन परीक्षा के जरिए जूनियर अकाउंट ऑफिसर पद के लिए आवेदन पत्र जारी किए थे। आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2017 में शुरू हुई थी।
- बीएसएनएल जेएओ परीक्षा नवंबर महीने में आयोजित की गई थी।
- यह जेएओ परीक्षा कुल 996 पदों के लिए निकाली गई थी।
- जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर का वेतन 16400 से 40500 रुपए के बीच होगा।
- भर्तियां सर्किल वाइज लगभग 28 राज्यों के लिए होंगी।
- नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
- पद के लिए सिर्फ एमकॉम/सीए/आईसीडब्ल्यू/सीएस पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे।
- इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए 20 से 30 वर्ष की आयु सीमा भी तय की गई थी।
0 Comments