एपीटीईटी (APTET) 2018 परीक्षाः शिक्षक पद के लिए आज से शुरू हो रहे हैं आवेदन

Last Modified: 09 Sep 2024

एपीटीईटी (Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test) के पंजीकरण आज 3:30 बजे यानि 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहे हैं। इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट (aptet.apcfss.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एपीटीएटी (APTET) सरकारी शिक्षक पद के लिए राज्य स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा से राज्य स्तर के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में नौकरी का अवसर मिलता है। भारत के विभिन्न राज्यों में सरकारी शिक्षक पद के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।

ऐसे करें आवेदनः

  • सबसे पहले वेबसाइट (aptet.apcfss.in) पर जाएं।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक सूचना को भरकर जमा कर दें।
  • इसके बाद प्रिंटआउट संभालकर रख लें।

महत्वपूर्ण तारीखें:

पंजीकरण की तारीख- 18 दिसंबर से 1 जनवरी 2018

आवेदन से संबंधित शिकायतें- 19-30 दिसंबर

ऑनलाइन मॉक पेपर- 1 जनवरी

परीक्षा की तारीख- 9 जनवरी के बाद

उत्तर कुंजी- 29 जनवरी

परिणाम- 6 फरवरी

Read this article in English

0 Comments