एनएलयू एआईएलईटी (AILET) 2018- 14 अप्रैल तक कर सकते हैं परीक्षा के लिए आवेदन

Last Modified: 12 Dec 2024

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) ने लॉ प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रकिया के लिए तारीख आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार एआईएलईटी (All India Law Entrance Test) 2018 परीक्षा के लिए 14 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। एनएलयू (National Law University) ने आवेदन प्रक्रिया की डेट 7 से 14 अपैल कर दी है। एआईएलईटी (AILET) 2018 परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन -

डीयू के नेशनल लॉ कॉलेज में दाखिला के लिए एआईएलईटी (AILET) परीक्षा अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://nludelhi.ac.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता -

बीए एलएलबी

इच्छुक उम्मीदवारों के बीए एलएलबी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। जो छात्र 12वीं परीक्षा इस साल कर रहे हैं, वो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एलएलएम

एलएलएम करने के लिए उम्मीदवार के पास लॉ डिग्री के साथ 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

पीएचडी

एलएलएम डिग्री के साथ 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

कुल सीट-

बीए एलएलबी (B.A.LL.B)- 80

एलएलएम (LL.M)- 40

पीएचडी (Ph.D.)- 05

आरक्षित सीटें -

सीटें

एससी

एसटी

पीडब्ल्यूडी

बीए एलएलबी

15%

7.5%

5%

एलएलएम

15%

7.5%

5%

पीएचडी

-

-

-

Scroll left or right to view full table

आवेदन शुल्क -

कैटेगरी

शुल्क

सामान्य उम्मीदवार

3050

आरक्षित वर्ग

1050

Scroll left or right to view full table

एआईएलईटी (AILET) परीक्षा का आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3050 रु. और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1050 रु. है।

परीक्षा केंद्र -

इन परीक्षा केंद्रों अमृतसर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, कटक, दिल्ली, गांधी नगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर और वाराणसी में परीक्षा आयोजित की जाएंगी।

एआईएलईटी (AILET) -

  • दिल्ली, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के द्वारा हर साल मई महीने के पहले रविवार पर एआईएलईटी परीक्षा आयोजित कराई जाती है।
  • एआईएलईटी के जरिए बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है।

Read this News in English - Click Here

0 Comments