UP Polytechnic Exam Hindi

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा(UP Polytechnic Exam) की पूरी जानकारी- योग्यता, सिलेबस लिस्ट, परीक्षा पैटर्न

Last Modified on : 07 Dec 2024

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा स्टेट लेवल परीक्षा है, जिसे उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है। जेईईसीयूपी (JEECUP) को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नाम से जाना जाता है।

[ad] linkad [/ad]

कैंडिडेट्स को जेईईसीयूपी (Joint Entrance Exam Council UP) परीक्षा में सेलेक्ट होने के बाद पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलता है। करीब यूपी के 500 इंस्टीट्यूट जेईईसीयूपी स्कोर के आधार पर एडमिशन देते हैं। कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा के बाद 11 कोर्सेज में से किसी एक में एडमिशन ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे में-

UP Polytechnic Exam Hindi 2021 Pattern & Syllabus

जेईईसीयूपी (JEECUP परीक्षा पैटर्न-

  • परीक्षा मोड- परीक्षा केवल ऑफलाइन आयोजित की जाती है।
  • प्रश्न पत्र की भाषा- प्रश्न पत्र दो भाषा अंग्रेजी और हिंदी में होता है।
  • प्रश्नों की संख्या- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रश्नों का प्रकार- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

परीक्षा मोड

ऑफलाइन

भाषा

अंग्रेजी, हिंदी

प्रश्न संख्या

100

प्रश्न प्राकर

बहुविकल्पीय

Scroll left or right to view full table

जेईईसीयूपी(JEECUP) परीक्षा सिलेबस-

यूपी पॉलटेक्निक (UP Polytechnic) का पेपर 10वीं, 11वीं और 12वीं के अनुसार होता है। कैंडिडेट्स ग्रुप सिलेबस के मुताबिक परीक्षा की तैयारी करते हैं-

  1. ग्रुप ए, बी और सी सिलेबस- ग्रुप ए के लिए प्रश्न यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के सिलेबस फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पूछे जाते हैं। र होता है। सिल्बस के ीट्य
  2. ग्रुप डी, ई, जी, एच, आई, जे और के सिलेबस- 10वी और 12वीं के कक्षा के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  3. ग्रुप एफ सिलेबस- इस ग्रुप के पेपर में बीएससी कोर्स से सबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

UP Polytechnic Exam Hindi 2021 Eligibility

  • कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता यूपी से होनी चाहिए।
  • माता-पिता यूपी के निवासी होने चाहिए।
  • कैडिडेट्स ग्रुप के अनुसार अपनी योग्यता चेक कर सकते हैं।

ग्रुप

कोर्स

शैक्षिक योग्यता

इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिप्लोमा

10वीं के साथ 35 प्रतिशत अंक

बी

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग

10वीं पास

एग्रीकल्चर के साथ 35 प्रतिशत अंक

सी

फैशन डिजाइन, होम साइंस

10वीं पास

डी

मॉर्डन ऑफिस एंड मैनेजमेंट

12वीं पास

ई1 ई2

फार्मेसी डिप्लोमा

फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में 12वीं पास

एफ

बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

बीएससी पास

जी

पीजी डिप्लोमा

ग्रेजुएट

एच

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा

12वीं पास

आई

एयरक्राफ्ट में डिप्लोमा

12वीं साइंस पास

के1

सिविल इंजीनियरिंग

10वीं पास

के2

इलेक्ट्रिकलइंजीनियरिंग

10वीं पास

के3

इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रनिक्स

आईटीआई ट्रेड

के4

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

आईटीआई ट्रेड

के5

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

के6

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

सीओई

के7

फैशन डिजाइन

-

के8

टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी

टेक्सटाइल प्रोसेसिंग टेक्नीशियन

Scroll left or right to view full table

UP Polytechnic Exam Hindi 2021 Application Process

यूपीजेईई (UPJEE) आवेदन फॉर्म-

कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट http://jeecup.org/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस जनरल उम्मीदवारों के लिए 300 रु. और एससी/ एसटी के लिए 200 रु. है।

परिणाम-

प्रवेश परीक्षा रिजल्ट मई की तीसरे हफ्ते में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाता है। कैंडिडेट्स के अंक और रैंक लिस्ट जारी की जाती है। योग्य कैंडिडेट्स को यूपीजेईई की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।

0 Comments